सोरायसिस (Psoriasis) त्वचा पर होने वाली Autoimmune रोग है | जिसके होने से त्वचा का कोशिका मरने लगता है और लाल एवं सफ़ेद धब्बे के रूप मे...
सोरायसिस
(Psoriasis) त्वचा पर होने वाली Autoimmune रोग है | जिसके होने से त्वचा
का कोशिका मरने लगता है और लाल एवं सफ़ेद धब्बे के रूप में शारीर में दिखने
लगता है | यह रोग प्रतिराकक्षा प्रणाली के गलत संदेश के कारण कोशिकाओ की
तीव्र वृद्धि दर के कारण उत्पन होता है | लोग इस बीमारी को छुवाछुत मानते
है ,परंतू यह बीमारी छुवाछुत के कारण नहीं फैलता है | यह genetic एवं और
immune system से सम्बंधित है, न की छुआछुत से | यह बीमारी किसी को भी हो
सकता है ,चाहे वो लड़का हो या लड़की | यह शारीर के किसी भी भाग में हो सकता
है | एक बार यह किसी के शारीर में होने के बाद ऊम्र भर रह जाता है |
सोर्यिअसिस के कई प्रकार के होते है – जिसमे मुख्या रूप से गुत्टते, विलोम, पोस्तुलर और एर्य्थ्रोडार्मिक, पट्टिका, होते है |
नारियल तेल (coconut oil) ; नारियल तेल के इस्तेमाल से त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद मिलती है |
नामक पानी स्नान (warm salt water) ; हलकी गर्म पानी में नमक मिलर उससे स्नान करने से सोरियासिस से होने वाली खजुलाहट दूर होता है |
English Summary
Knowing the fact that Psoriasis is a serious skin diseases, people afraid to tell about the disease during the initial stage. However this is also the fact that Psoriasis is treatable and can be cured with proper precaution and treatment.
सोर्यिअसिस के कई प्रकार के होते है – जिसमे मुख्या रूप से गुत्टते, विलोम, पोस्तुलर और एर्य्थ्रोडार्मिक, पट्टिका, होते है |
कुछ घरेलु उपाए सोरियासिस को बढ़ने से रोकने के लिए (Home remedies to prevent Psoriasis)
सोरियासिस किसी को भी हो सकता है ,तथा एक बार होने के बाद यह जीवन भर शारीर के त्वचा में रह जाता है , अत; इसको पूर्ण रूप से छुटकारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है, परन्तु कुछ सावधानियाँ एवं घरेलु उपाए को अपनाकर इसको शारीर में फैलने से रोका जा सकता है | एक सामान्य जीवन के लिए |सोरायसिस को फैलने से कैसे रोके (How to prevent Psoriasis to spread)
सोरियासिस से पीड़ित व्यक्ति को कई तरह से अपने शारीर का ध्यान रखना चाहिए जिस्से इसको सम्पुर्ण शारीर में फैलने से रोका जा सके |- खुला बदन बाहर न निकले | इस्से त्वचा की नमी कम हो सकती है और त्वचा में रूखापन आ सकता है |
- हमेशा सूती वस्त्र पहने | नायलोन synthetic कपड़ो के बने वस्त्र न पहने जिस्से खुजली उत्पन्न होती है |
- वातानुकूलित यंत्र (AC) का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इस्से त्वचा की नमी चली जाती है |
- अधिक क्षरयुक्त साबुन का इस्तेमाल न करे |
- मसालेदार खाने की चीजो से परहेज करे ये रक्त में हानिकारक तत्व न्बनाते है जिसके कारण सोरियासिस को बढ़ने में मदद मिलती है |
- नमक का सेवन कम करे |
- दही का बिलकुल सेवन न करे इस्से खुजली हो सकती है ओर सोरियासिस फ़ैल सकती है |
- भारी काम करने के तुरंत बाद ठंडे जल से न स्नान करे |
सोरायसिस के घरेलु उपाए – Home remedies Psoriasis
जैसा की हम सभी जानते है Psoriasis एक जिद्दी त्वचा की बीमारी है, अतः Psoriasis के ilaj के लिए निम्नलिखित घरेलु उपचारों को अपनाकर सोरायसिस के प्रभाव को कम किया जा सकता है : –नारियल तेल (coconut oil) ; नारियल तेल के इस्तेमाल से त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद मिलती है |
- नहाने से पहले नारियाल तेल को सम्पूर्ण शारीर में लगा कर 5 minute के लिए छोड़ दे |
- उसके पश्चात नहा ले |
नामक पानी स्नान (warm salt water) ; हलकी गर्म पानी में नमक मिलर उससे स्नान करने से सोरियासिस से होने वाली खजुलाहट दूर होता है |
- सबसे पहले bath tub में गर्म जल भर ले |
- उसमे 2 या 3 मुट्ठी नमक डाल दे , फिर स्नान कर ले |
- नहाने के बाद कोमल साबुन जिसमे क्षर कम हो से शारीर को साफ कर ले
- दो चार केले के छिलके को ले |
- उसके भीतर के पीले तत्व से सोरियासिस से प्रभावित त्वचा में लगाये |
- नहाने के बाद तुरंत तेल को लगाये |
- नहाने के बाद आप जैतून के तेल को प्रभावित skin में लगाकर थोडा मालिश (massage) करे जिससे आपको लाभ मिलेगा |
- ऐलोवेरा के पत्तो को तोड़ ले फिर उसके अन्दर के तरल प्रदार्थ को निचोड़ कर निकाल ले
- अब इसे सोरियासिस से प्रभावित त्वाचा में सीधे लगाये और 1 घंटे के बाद साफ़ पानी से धो ले |
English Summary
Knowing the fact that Psoriasis is a serious skin diseases, people afraid to tell about the disease during the initial stage. However this is also the fact that Psoriasis is treatable and can be cured with proper precaution and treatment.
- The first thing that you need to do is to protect your skin, therefore never walk outside with open shirt, always wear synthetic garments.
- Avoid Air Condition climate.
- Avoid any spicy and junk food.
- Start consuming less salt in your diet.
- Take banana peel and rub slowly like massage on affected area.
- Apply olive oil on face Psoriasis affected area after bath.
- You can also apply Aloe vera gel on affected area 4 times a week to have better result. Or take 1 leaf of Aloe vera, smash it, store the fresh juice and apply directly. Leave it for 25 to 30 minute and then wash it off.
COMMENTS