चिकन उबालने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients for boil chicken ) चिकन अदरक 1 इंच कटा हुआ अजवाइन पानी

तैयारी में लगने वाला समय (Preparing time for boil chicken) : 10 मिनट
पकाने में लगने वाला समय (Cooking time) : 30 मिनट
तैयार परोसे (Servings) : 3-4 व्यक्तियों के लिए
चिकन उबालने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients for boil chicken )
- चिकन
- अदरक 1 इंच कटा हुआ
- अजवाइन
- पानी
चिकन उबालने का तरीका (Process of boil chicken recipe in hindi)
चिकन उबालने के लिए हमेशा ताज़े चिकन उपयोग करें। चिकन को आवश्यकतानुसार आकार में काट कर रखें। अब एक बर्तन में पानी लें और इसमें चिकन के टुकड़ों को डाल दें। चिकन उबालने के लिए बर्तन में इतना पानी होना चाहिए कि उसमें चिकन के टुकड़ें पूरी तरह डूबे हुए हो।अब इस पानी में कटे हुए अदरक के टुकड़े, और अजवाइन के साथ नमक मिला दें। अदरक से चिकन में एक अच्छा स्वाद आता है वहीं अजवाइन के प्रयोग से चिकन में एक बढ़िया खुशबू तो आती ही है साथ ही यह चिकन को और अधिक सुपाच्य बनाने में मदद करता है।
इस बर्तन को ढँक दें और 30 मिनट तक उबालते रहें। जब चिकन के टुकड़ों का रंग बदल चुका हो तब इन्हे किसी चम्मच की सहायत से जाँच कर देख लें कि यह ठीक तरह से पका है या नहीं। जब चिकन पाक जाएँ तो उतार कर बचे हुए पानी से अलग कर लें। अब अगर आप चाहें तो इसे इसी प्रकार खा सकते हैं या फिर किसी डिश में उबले चिकन का इस्तेमाल करना हो तो यह स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर उबला हुआ चिकन तैयार है।
सुझाव एवं समीक्षा (Suggestions and reviews)
उबले चिकन बनाने के लिए यदि चिकन का आकार ज़्यादा बड़ा हो तो उन्हें छोटा कर लें, या फिर इन टुकड़ों में छुरी की सहायता से चीरा लगा लें। जिससे यह जल्दी पक सके।चिकन को ज़रूरत से ज़्यादा न उबालें। इससे इनकी पोषकता कम हो जाती है साथ ही ज़्यादा उबालने पर स्वाद भी कम हो जाता है।
आप उबले चिकन के स्वाद को बढ़ाने के लिए उबालते समय पानी में अपनी मन पसंद सब्जियाँ जैसे गाजर, बीन्स इत्यादि डाल सकते हैं यह पोषक तत्वों को तो बढ़ाने में मदद करता ही है साथ ही चिकन के स्वाद को भी बढ़ा देता है।
स्वाद (Taste) : मांसाहारी
उबले चिकन को परोसने के उत्कृष्ट तरीके (Best ways of serving boil chicken)
आप इस उबले खुशबूदार चिकन को कई तरह के चिकन सलाद के साथ परोस सकते हैं। इसके साथ ही इस उबले चिकन पर खाना पकाने वाले सॉस को लगाकर इसे और भी स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।
COMMENTS