गर्मियों में तैलीय त्वचा वाले लोगों के चेहरे से और भी ज़्यादा तेल निकलता है। पसीने एवं गंदगी के साथ यह मुहांसों ए...

नीम, गुलाबजल एवं संतरे का फेस मास्क (Neem, rose water and orange face mask)
आवश्यक सामग्री- नीम
- संतरा
- चन्दन
- मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s earth)
- शहद
- नींबू का रस
- गुलाबजल
नीम, संतरे, चंदन एवं मुल्तानी मिट्टी की समान मात्रा को आपस में अच्छे से मिश्रित कर लें। आप इन्हें किसी भी आयुर्वेदिक दुकान में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आप एक अच्छा मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन्हें मिक्सर ग्राइंडर (mixer grinder) में भी डाल सकते हैं। इसे बाद में प्रयोग करने के लिए किसी मर्तबान में रख दें।
अब इसका एक या दो चम्मच लेकर इसमें एक तिहाई चम्मच शहद एवं आधा चम्मच नींबू का रस मिश्रित करें। अंत में गुलाबजल मिलाकर एक बारीक मिश्रण तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे एवं गले पर लगाएं तथा 15 से 20 मिनट के लिए छोड़कर इसके पूरी तरह ना सूखा होने पर भी इसे सादे पानी से धो लें।
गर्मियों के लिए दलिये एवं दही का फेस पैक (Oatmeal and Yogurt summer facial pack)
आवश्यक सामग्री- दलिया
- दही
आप दलिये एवं दही की मदद से एक अच्छा एक्सफोलिएटिंग (exfoliating) फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दलिए को योगर्ट के साथ मिश्रित करें एवं इसे नरम होने दें। अब इस फेस पैक का प्रयोग गले, चेहरे एवं शरीर के अन्य भागों पर करें। इसे 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें एवं पानी से धो लें। इससे चेहरे पर तुरंत निखार आएगा।
तैलीय त्वचा के लिए बेसन एवं अंडे का फेस पैक (Gram flour and Eggs face pack for oily skin)
आवश्यक सामग्री- बेसन
- अंडे का सफ़ेद भाग
- नींबू का रस
एक चम्मच बेसन लें। इसमें अंडे के सफ़ेद भाग की थोड़ी सी मात्रा के साथ नींबू के रस की दो बूँदें भी मिश्रित करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं तथा 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें। आपके चेहरे का तैलीयपन कम करने के अलावा अंडे से युक्त यह पैक चेहरे में कसावट भी लाता है।
केले, दूध एवं दलिये का फेस पैक (Banana, Milk and Oats face scrub)
आवश्यक सामग्री- 1 केला
- 1 चम्मच दूध
- 2 चम्मच दलिया
एक पके केले को मसलें एवं इसमें एक चम्मच दूध एवं 2 चम्मच दलिया डालें। इन सबको अच्छे से मिश्रित करके साफ़ चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर हल्की गोलाकार मुद्रा में 5 से 6 मिनट तक मालिश करें, इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें एवं पानी से धो लें। अच्छे परिणामों के लिए इसका प्रयोग हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
केला विटामिन ए, बी एवं इ (vitamin A, B, and E) एवं पोटैशियम (potassium) से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा की कोशिकाओं को तैलीय या चिपचिपा बनाये बिना इन्हें नमी प्रदान करता है। दूध एक श्रेष्ठ प्राकृतिक मॉइस्चराइजर (moisturizer) है जो प्यार से आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करता है। यह एक बेहतरीन प्राकृतिक स्क्रब (scrub) है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है एवं मृत कोशिकाओं, काले एवं सफ़ेद धब्बों को साफ़ करता है। इसका प्रयोग मुहांसों एवं एक्ने से प्रभावित भागों पर ना करें क्योंकि इससे समस्याएं बढ़ सकती हैं।
ऑयली स्किन केयर के लिए खीरे का मास्क (Cucumber face mask)
आवश्यक सामग्री- खीरे का गूदा एवं रस
- दही (वैकल्पिक)
खीरे को किस लें एवं इसके रस को गूदे से अलग कर लें। इस रस तथा गूदे को फ्रिज में रख लें। अब ठन्डे गूदे को रस में डुबोएं एवं अपने चेहरे के धब्बों पर एक एक करके लगाएं। अगर गूदा गर्म होने लगे तो इसे दोबारा ठन्डे रस में डुबो लें।
आप गूदे में दो चम्मच दही का मिश्रण भी कर सकते हैं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं तथा 25 से 30 मिनट के बाद इसे धो लें।
तैलीय त्वचा के लिए टमाटर (Tomato for oily skin)
आवश्यक सामग्री- टमाटर
- चावल का आटा
- शहद
टमाटर को निचोड़कर गूदा एवं रस निकाल लें। अब इसमें चावल का आटा एवं 1 चम्मच शहद का मिश्रण करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं एवं 15 से 20 मिनट तक इसे छोड़कर हटा लें। आपको तरोताज़ा एवं दमकता चेहरा मिलेगा।
तैलीय त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी फेस पैक (Strawberry face pack for oily skin)
आवश्यक सामग्री- स्ट्रॉबेरी
- नींबू का रस
गर्मियों में स्ट्रॉबेरी तैलीय त्वचा से आपको छुटकारा दिलाने में सहायता करती है। इससे आपका चेहरा मुलायम एवं चमकदार होता है। 4 से 5 स्ट्रॉबेरी लें और इनका एक महीन पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे एवं गले पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें। यह फेस पैक एंटी एजिंग (anti aging) फल से भरपूर है एवं आपकी त्वचा के चिपचिपेपन को भी दूर करता है। स्ट्रॉबेरी फेस पैक झुर्रियों को कम करने एवं त्वचा में नयी जान डालने में मदद करता है।
COMMENTS