घमौरियां खासकर गर्म एवं नम वातावरणों में एक सामान्य समस्या है। हालांकि हल्के वज़न वाले सूती के कपड़े पहनने एवं बचा...

फलों के ताज़े रस गर्मियों के दौरान सबसे प्रभावी पेय पदार्थ समझे जाते हैं क्योंकि इनमें पानी, विटामिन (vitamin) एवं खनिज पदार्थों की काफी अधिक मात्रा होती है जिससे आपका पाचन एवं सम्पूर्ण स्वास्थ्य बरकरार रहता है, शरीर के तापमान में कमी आती है और आपकी प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता में इज़ाफ़ा होता है। गर्मियों में घमौरियों में कमी लाने के लिए आपको अपने खानपान में नीचे दिए फलों के रसों में से कोई एक या सभी को शामिल अवश्य करना चाहिए।
फलों के इन रसों के एक से अधिक गिलास का सेवन करने से आप बिना घमौरियों की चिंता किये बिना गर्मियों का आनंद ले सकते हैं।
तरबूज़ का रस (Watermelon juice)
जब बात गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने की हो तो तरबूज़ का नाम आपके मस्तिष्क में सबसे पहले आता है। रसीला और मीठा तरबूज़ आपको काफी मात्रा में पानी के साथ चीनी, फाइबर्स (fibers), विटामिन्स (vitamins) एवं खनिज पदार्थ प्रदान करता है। यह आपका पेट भरा हुआ रखता है, शरीर ठंडा करता है एवं कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। तरबूज़ का रस स्वादिष्ट होता है एवं आप इसमें नींबू एवं काला नमक डालकर इसे चटपटा भी बना सकते हैं।तरबूज़ से ताज़ा रस निकालना काफी आसान है। अतः इन गर्मियों में घमौरियों से छुटकारा प्राप्त करने के लिए तरबूज़ का रस आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त साबित होगा।
COMMENTS