गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए आपको स्कार्फ ज़रूर पहनना (scarf pehnana) चाहिये। गाड़ी चलाते वक्त भी स्कार्फ से हमेशा अपना सर...

- स्कार्फ पहनना, हर दिन अलग अलग तरीकों से स्कार्फ को पहने जिससे आप दिखेंगी स्टाइलिश।
- स्कार्फ के दोनों सिरों को जोड़ कर आधा मोड़ लें और उसे गर्दन से इस प्रकार बांधे कि गर्दन के साथ साथ आपका सर भी ढँक जाए। इस तरह पहनने से आप दिखेंगी आकर्षक।
- चौकोर स्कार्फ खरीद कर उसे तिकोना मोड़ लें और गर्दन से सीने की ओर इस प्रकार बांधें कि फोल्ड किया हुआ भाग सीने पर रहे, तथा गांठों को थोड़ा ढीला रखें। इस प्रकार का स्टाइल टीन एजर्स पर ज्यादा फबता है ।
- आप बोहेमियन स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं। एक लम्बे स्कार्फ को गर्दन के चारों तरफ लपेट कर दोनों छोरों को सामने लटका दें पर इसके लिए स्कार्फ चौकोर पैटर्न का होना चाहिये।
- स्कार्फ पहनना, आप एक लम्बा चौड़ा स्कार्फ भी रख सकती हैं इसे गर्दन के चारों तरफ सिंपल तरीके से ढीला लपेटें। ये स्टाइल शाम को डिनर पर या पार्टी में जाने के लिए अपनाएं।
- आप धूप और प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए स्कार्फ पहन सकती हैं। आप एक पारंपरिक स्कार्फ खरीद कर लपेटें और गर्दन के आसपास ढीली गाँठ बाँध लें जिससे ये आकर्षक भी दिखेगा।
- स्कार्फ पहनने के तरीके, आप अपने सर पर एक बैंड की तरह भी स्कार्फ को पहन सकती हैं।
- एक लम्बा स्कार्फ खरीद कर उसे इस उसे इस तरह से बांधे कि एक छोर सीने पर लटके और दूसरा छोर पीठ पर।
- स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेटकर दोनों छोर बाँध कर पीठ पर लटकने दें।
- गर्दन के चारो ओर एक टाई के जैसे भी स्कार्फ को पहना जा सकता है।
- स्कार्फ को पीछे से आगे कि तरफ U आकर में पहने।
- स्कार्फ पहनने के तरीके, गर्दन से लपेटकर पीछे बांधे और स्कार्फ का एक हिस्सा सीने के सामने रखें।
- स्कार्फ (scarf kaise pehne) को फोल्ड कर के गर्दन पर लूप बना कर लपेटें फिर लूप से एक हिस्से को नीचे खींच कर एक ओर घुमाएँ और दूसरा भी खींचे।
- स्कार्फ को गर्दन पर दो बार लपेट कर बिना बांधे पीछे छोड़ दें।
- स्कार्फ कैसे पहने, एक लम्बे स्कार्फ को सर पर लपेटें और दोनों छोरों को मिलकर पीछे बाँध दें।
- स्कार्फ को गर्दन पर लपेटकर एक छोर को कानों पर ले जाएँ और दूसरे छोर को कंधो पर तथा किसी भी एक कंधे पर बांधें।
- स्कार्फ को गर्दन से सर की तरफ ले जाकर सर के उपरी हिस्से में आकर्षक तरीके से बांधे।
- स्कार्फ कैसे पहने, आप स्कार्फ को कमर के चारों तरफ बेल्ट बनाकर भी बाँध सकती हैं।
- हिप्पी स्टाइल में भी स्कार्फ को पहना जा सकता है।
- आप स्कार्फ को बालों रिबिन के जैसे भी पहन सकती हैं।
गर्मियों में चेहरे को स्कार्फ़ से ढकने के तरीके (How to cover your face with the scarf in summer?)
सिर को पूरी तरह ढकने वाले रंगीन स्कार्फ़ (Colorful scarf with fully covered head hai scarf pehne ka tarika)

यह स्कार्फ़ सिर को पूरी तरह ढक लेता है। यह पहनने में काफी आसान भी होता है। सिर्फ अपने सिर और बालों को स्कार्फ़ से ढक लें और सिर के चारों तरफ इसे अच्छे से बाँध लें। सिर के एक तरफ स्कार्फ़ की गांठें बाँध लें। यह गर्मियों में आपको उच्च ताप से बचाता है और चेहरे से टैन (tan) कम करता है। इस स्कार्फ़ की मदद से आप सूरज की रोशनी और प्रदूषण से भी बच सकते हैं। इस स्कार्फ़ का प्रयोग गर्मियों के मौसम में अवश्य करें।
गर्मियों में चेहरा ढकने के लिए नीला स्कार्फ़ (A blue colored scarf to cover the face in the summer)

आमतौर पर मुस्लिम महिलाएं चेहरा ढकने के लिए स्कार्फ़ का इस्तेमाल करती हैं। पर आजकल प्रदूषण और गर्मी से बचने के लिए हर कोई स्कार्फ़ का प्रयोग करता है। इस स्कार्फ़ से सिर को ढकें और गले के चारों ओर बाँध लें। यह कम समय में स्कार्फ़ बाँधने का आसान तरीका है और दिखने में काफी सुन्दर लगता है। इस स्कार्फ़ को घुमाकर अपना चेहरा ढकें और सिर पर अच्छे से बांधकर रखें।
गर्मियों में चेहरे को स्कार्फ़ से कैसे ढकें (How to protect your face in summer with a scarf)

चेहरे को गर्मियों में बचाने का सबसे अच्छा तरीका स्कार्फ़ से चेहरे को ढक लेना है। यह स्कार्फ़ पहनने का एक और बेहतरीन तरीका है। इस स्कार्फ़ और चश्मों के साथ आप स्टाइलिश (stylish) लग सकती हैं। चेहरे और चश्मे के चारों तरफ स्कार्फ़ को अच्छे से घुमाकर पहनें। फ्लोरिडा स्टाइल (Florida style) और छुट्टियों में पहने जा सकने वाले कपड़ों से आपको खूबसूरती मिलती है।
पिन लगी हुई मिश्रित रंगों की स्कार्फ़ (Mixed color scarf with pins)

यह स्कार्फ़ पहनने का एक और तरीका है। इससे गर्मियों की धूप को नियंत्रित किया जा सकता है और आप इसे कहीं और कभी भी पहन सकती हैं। परतों के रूप में स्कार्फ़ को सिर के चारों तरफ बांधें जिससे कि दो गांठें पड़कर सिर के नीचे की ओर बंधी रहें। ये दोनों गांठें कसकर बंधी होनी चाहिए।
गले में फूल के रूप में बांधा जा सकने वाला स्कार्फ़ (White scarf rolled to form a flower at the neck)

यह सफ़ेद स्कार्फ़ सिर के चारों तरफ घुमाकर गले के पास कसकर बांधा जाता है। दोनों गांठों के सिरों को मसलकर और घुमाकर एक फूल की शक्ल दी जाती है। यह स्कार्फ़ काफी खूबसूरत लगता है और सबकी नज़रें और ध्यान आपकी ओर ही रहता है।
COMMENTS