अनन्नास काफी स्वादिष्ट फलों में से एक है जो कि आपकी आंतरिक सुन्दरता को बाहर लाने के लिए भी जाना जाता है। एक बार अगर आपने अनन्नास के ...

अनन्नास
काफी स्वादिष्ट फलों में से एक है जो कि आपकी आंतरिक सुन्दरता को बाहर
लाने के लिए भी जाना जाता है। एक बार अगर आपने अनन्नास के फेस पैक और
मास्क्स का अपने चेहरे पर प्रयोग कर लिया तो आपकी त्वचा पर चमक आने से कोई
नहीं रोक सकता। ताज़े अनन्नास से बने ये फेस पैक्स बाज़ार में मौजूद अन्य
रसायन युक्त फेस पैक्स के मुकाबले कही ज़्यादा असरदार होते हैं। इसके लिए
आपको ब्यूटी पार्लर्स (beauty parlors) में जाकर अपनी सुन्दरता को बाहर
लाने के लिए अनावश्यक पैसे खर्च करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती। घरेलू
नुस्खों का प्रयोग करने से आपका काफी पैसा बच जाएगा। अगर आप हफ्ते में कम
से कम 2 बार इन पैक्स का अपने चेहरे पर प्रयोग कर सकें तो आपको अपनी
सुन्दरता के लिए कुछ और करने की बिल्कुल भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। अनन्नास के
घरेलू नुस्खों की मदद से आपकी त्वचा लम्बे समय तक जवान और खिली हुई बनी
रहेगी। त्वचा की देखभाल कैसे करें :-
फेस पैक बनाने की विधि (Procedure) : स्किन की देखभाल, अनन्नास को जैतून तेल और शहद के साथ चिकना लेप बनाने के लिये मसल लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे लगाकर 30 मिनट तक सूखने के लिये छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो दें और अपने चेहरे पर ठण्डे पानी के छींटे डालें और मॉइस्चराइज़ करें।
फेस पैक बनाने की विधि (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डाल कर अच्छे से मिला दें जब तक आपको एक चिकना लेप न मिल जाये। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30 मिनट तक इसे सूखने के लिये छोड़ दे। इसे गुनगुने पानी के साथ धो दें और अपने चेहरे पर कुछ ठण्डे पानी के साथ छीटें डालें। अपने चेहरे को सुखा दें और इसे मॉइस्चराइज़ करें।
सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा ताज़ा पपीता, 3 टुकड़ा तज़ा अनन्नास, 1 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल करने का तरीका (Procedure) : पपीते और अनन्नास को फूड प्रोसेसर में मसल लें और इसके बाद इसमें शहद को मिला दें। अच्छी तरह मिला कर चिकना लेप बना लें। अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के लिये छोड़ने बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे समय तक चमक को बनाये रखने के लिये मॉइस्चराइज़ करें।
सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा ताज़ा पपीत, 3 टुकड़ा ताज़ा अनन्नास, आधा चम्मच प्राकृतिक शहद, 1 चम्मच हरी चाय
फेशियल करने का तरीका (facial kaise kare hindi me) : चाय की पत्तियों के साथ पानी को उबालकर ठण्डा होने के लिये छोड़ दें। पपीते और अनन्नास को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से मसल लें। शहद और चाय के काढ़े को इसमें डालकर अच्छे से मिलाकर चिकना लेप बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ने के बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे सम्य तक त्वचा की चमक के लिये मॉइस्चराइज़र की पतली परता लगायें।
सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा अनन्नास, 1 चम्म्मच अंगूर बीज तेल, 2 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल कैसे करे (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डालकर मिलालें जब तक कि आपको चिकना लेप न मिल जाये। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दे। इसके बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे समय तक की चमक के लिये मॉइस्चराज़र लगायें।
सामग्रियां (Ingredients) : 1 अण्डे की सफेदी, केवल 2 बड़े ताज़े नये अनन्नास के भाग, 1 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल कैसे करे (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डालकर अच्छे से मिलाकर चिकना लेप बना लें। अब इसे चहरे और गर्दन पर अचछे से लगा कर 20 मिनट के लिये छोड़ दें। इसके बाद ठण्डे पानी से धो दें और अपने चेहरे को थपथपायें। लम्बे समय तक चमक को बनाये रखने के लिये मॉइस्चराइज़र को लगायें।
आवश्यक शहद अनन्नास फेशियल मास्क (Essential Honey Pineapple face mask)
सामग्रियां (Ingredients) : ताज़ा अनन्नास, 3 चम्मच अतिरिक्त वर्जिन जैतून तेल, 1 चम्मच प्राकृतिक शहदफेस पैक बनाने की विधि (Procedure) : स्किन की देखभाल, अनन्नास को जैतून तेल और शहद के साथ चिकना लेप बनाने के लिये मसल लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसे लगाकर 30 मिनट तक सूखने के लिये छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो दें और अपने चेहरे पर ठण्डे पानी के छींटे डालें और मॉइस्चराइज़ करें।
नारियल, अनन्नास कॉस्मेटिक फेस मास्क (Coconut, Pineapple cosmetic mask)
सामग्रियां (Ingredients) : 4 ताज़ा अनन्नास टुकड़े, 2 चम्मच नारियल दूधफेस पैक बनाने की विधि (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डाल कर अच्छे से मिला दें जब तक आपको एक चिकना लेप न मिल जाये। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30 मिनट तक इसे सूखने के लिये छोड़ दे। इसे गुनगुने पानी के साथ धो दें और अपने चेहरे पर कुछ ठण्डे पानी के साथ छीटें डालें। अपने चेहरे को सुखा दें और इसे मॉइस्चराइज़ करें।
पपीता, शहद और अनन्नास फेस मास्क (Papaya, Honey Pineapple face mask)
यह अनन्नास कॉस्मेटिक मास्क आपकी त्वचा का अपपर्णन, जलीकरण और नमी करता है साथ ही आपकी त्वचा की रंगत में कांति और स्फूर्ति को लाता है। शहद का एंटीऑक्सीडेन्ट गुण आपकी त्वचा का पोषण करने में सहायता मरम्मत के साथ करता है। यह नमी को बचाते हुए आपकी त्वचा पर अच्छी चमक लेकर आता है।सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा ताज़ा पपीता, 3 टुकड़ा तज़ा अनन्नास, 1 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल करने का तरीका (Procedure) : पपीते और अनन्नास को फूड प्रोसेसर में मसल लें और इसके बाद इसमें शहद को मिला दें। अच्छी तरह मिला कर चिकना लेप बना लें। अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के लिये छोड़ने बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे समय तक चमक को बनाये रखने के लिये मॉइस्चराइज़ करें।
हरी चाय, पपीता, शहद और अनन्नास घरेलू फेस पैक (Green tea, Papaya, Honey and Pineapple gharelu face pack hindi me)
पिछले बताये गये पपीते अनन्नास पैक से इसमें थोड़ा अंतर है। चाय इसे प्रमाणिक मुन्हासे का मास्क बनाता है। इसमें पाये जाने वाले तत्व समान प्रकार की बिमारियों से लड़ने में और त्वचा को मजबूत और कसा करने में भी सहायता करते हैं।सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा ताज़ा पपीत, 3 टुकड़ा ताज़ा अनन्नास, आधा चम्मच प्राकृतिक शहद, 1 चम्मच हरी चाय
फेशियल करने का तरीका (facial kaise kare hindi me) : चाय की पत्तियों के साथ पानी को उबालकर ठण्डा होने के लिये छोड़ दें। पपीते और अनन्नास को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से मसल लें। शहद और चाय के काढ़े को इसमें डालकर अच्छे से मिलाकर चिकना लेप बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ने के बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे सम्य तक त्वचा की चमक के लिये मॉइस्चराइज़र की पतली परता लगायें।
अंगूर के बीज, शहद, अनन्नास घरेलू फेस पैक (Grape seeds, Honey Pineapple face mask)
इस फेस मास्क में अंगूर के बीज के तेल में मोटा अम्ल मिलता है जो टूटी/फटी त्वचा, आंखों के पास की झुर्रियों और खिंचाव के निशान की मरम्मत करने में सहायता करता है।सामग्रियां (Ingredients) : 4 टुकड़ा अनन्नास, 1 चम्म्मच अंगूर बीज तेल, 2 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल कैसे करे (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डालकर मिलालें जब तक कि आपको चिकना लेप न मिल जाये। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दे। इसके बाद ठण्डे पानी से धो दें। लम्बे समय तक की चमक के लिये मॉइस्चराज़र लगायें।
अण्डे की सफेदी, शहद अनन्नास मास्क (Egg white, Honey, Pineapple mask)
यह एक नया त्वचा को कसने वाला मास्क है। अण्डे की सफेदी त्वचा को मजबूत और कसने में सहायता करती है।सामग्रियां (Ingredients) : 1 अण्डे की सफेदी, केवल 2 बड़े ताज़े नये अनन्नास के भाग, 1 चम्मच प्राकृतिक शहद
फेशियल कैसे करे (Procedure) : इन सभी सामग्रियों को फूड प्रोसेसर में डालकर अच्छे से मिलाकर चिकना लेप बना लें। अब इसे चहरे और गर्दन पर अचछे से लगा कर 20 मिनट के लिये छोड़ दें। इसके बाद ठण्डे पानी से धो दें और अपने चेहरे को थपथपायें। लम्बे समय तक चमक को बनाये रखने के लिये मॉइस्चराइज़र को लगायें।
COMMENTS