Laghu Udyog items List in Hindi- लघु उद्योग

All Aluminum Conductor (सभी एल्युमीनियम कंडक्टर) up to 19 Standards तक के कंडक्टर Laghu Udyog ki list में शामिल किए गए हैं,Aluminum Cond...

All Aluminum Conductor (सभी एल्युमीनियम कंडक्टर) up to 19 Standards तक के कंडक्टर Laghu Udyog ki list में शामिल किए गए हैं,Aluminum Conductors Steel Reinforced (स्टील प्रबलित एल्युमीनियम कंडक्टर),कृषि उपकरण हाथो से संचालित होने वाले उपकरण जैसे – दराती, कुदाल, फावड़ा इत्यादि, जानवरों के द्वारा संचालित होने वाले उपकरण जैसे- हल, हल का फल, बैलगाड़ी इत्यादि भी Laghu Udyog ki list के अंतर्गत सम्मिलित हैं |
Laghu Udyog items List in Hindi- लघु उद्योग
Items-list-under-Lagu-udyog-in-Hindi
        • कमरे में रखे जाने वाले कूलर्स, एल्युमिनियम बिल्डर्स हार्डवेयर जैसे दरवाजो पर लगने वाली कुंडी, हैंडल, बाथरूम में लगने वाले टोंटी इत्यादि को भी Laghu udyog ki list अर्थात small scale Industries में सम्मिलित किया गया है|
        • एम्बुलेंस स्ट्रेचर (मरीजो को एम्बुलेंस में उतारने चढाने के लिए उपयोग में लाया जाता है )
        • विद्युत मीटर अर्थात वोल्ट मीटर |
        • खाकी की अंक्लेट्स (जवानों द्वारा प्रयोग में लाइ जाती है ) |
        • बढई का कार्य | (Carpenters work)
        • गाडियों की हेडलाइट बनाने का काम | (Automobile head lights) भी Laghu Udyog ki list me सम्मिलित हैं |
        • कपड़ो में धातु और बैज सम्बन्धी कढ़ाई का काम, सभी प्रकार के बैग जैसे लैदर बैग, रुई से बनने वाले बैग, जूट से बने हुए बैग, इत्यादि Laghu Udyog  ki List में आते हैं |
        • पट्टी का कपड़ा (Bandage Cloth), कंटीला तार (अक्सर चारदीवारियो में प्रयोग में लाया जाता है ) |
        • नहाने के टब (Bath Tubs), बैटरी चार्जर , बैटरी एलिमिनेटर, 1.5 टन तक माप करने वाले बीम तराजू |
        • बेल्ट बनाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला चमडा और पट्टी, बिटुमिनस पेंट्स (Paints) |
        • स्याही सोखने वाला कागज़ (Blotting Paper), नट बोल्ट, स्लाइडिंग बोल्ट्स जैसे दरवाजे की कुंडी इत्यादि भी Laghu udyog ki list में आते हैं |
        • अस्थि चूर्ण (Bone Meal), जूतों की पोलिश (Boot Polish), सभी प्रकार के जूते (All types of shoes & boots) चप्पल और सैंडल, कटोरे (bowls), चमड़े के बक्शे, धातु से बने हुए बक्शे, ब्रेसिज (दांतों के लिए उपयोग में लाया जाता है ) इत्यादि को भी Laghu Udyog ki list में सम्मिलित किया जाता है
        • ब्रैकेट्स (गाड़ी में सीट के ऊपर सामान रखने हेतु जो जगह होती है वह ब्रैकेट्स पर टिकी होती है) हालाँकि रेलवे में उपयोग में लायी जाने वाली ब्रैकेट्स Laghu udyog Ki list में नहीं आती हैं
        • पीतल के तार (Brass wire), ब्रीफ़केस, सभी प्रकार के ब्रश, झाड़ू, सभी प्रकार की बाल्टीयां, सभी प्रकार के बटन, मोमबत्ती वैक्स कैरिज, पानी फीटिंग के लिए उपयोग में लाये जाने वाले क्रेन वाल्व/शेयर वाल्व भी laghu udyog ki list में सम्मिलित है |
        • दूध मापने का यंत्र, ऊनी और कपास से निर्मित कैपेस (Capes), रेंडी का तेल, 15 amps तक के सीलिंग रोजेज (छत में लाइटिंग के लिए उपयोग में लाये जाते हैं ), Centrifugal स्टील प्लेट ब्लोअर, भूसा काटने वाली ब्लेड, लाइट फिटिंग में उपयोग में लायी जाने वाली चोक (Light fitting Choke) भी Laghu Udyog ki list me आती हैं |
        • अंगूठी बनाने में उपयोग में लायी जाने वाली circlips, क्लॉ बार एवं तार, सफाई के लिए उपयोग में लाया जाने वाला पाउडर, क्लीनिकल थर्मामीटर, कपड़ो के कवर, कपड़ो के जकोनेट, क्लॉथ स्पंज, कॉयर फाइबर और यार्न कॉयर, कॉयर गद्दा कुशन और चटाई, रस्सी भी Laghu Udyog Ki List में हैं |
        • सामुदायिक रेडियो रिसीवर, नाली पाइप, कील, कॉपर naphthenate, कॉपर सल्फेट, सभी प्रकार की डोरियाँ, गत्ते का पेपर और बॉक्स,रुई, रुई के बेल्ट, कपास से निर्मित अन्य वस्तुएं Laghu udyog ki list में आती हैं |
          लघु उद्योग की और अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें
            • लकड़ी के और प्लास्टिक के बक्शे, Crucibles बर्तन , मच्छर रोकने के परदे, डाईब्यूटाइल फथैलेट, 15 H.P तक डीजल इंजन |
            • कीटाणुनाशक तरल पदार्थ, 15 amps तक के बिजली वितरण बोर्ड, घरेलु तौर पर प्रयोग में लाये जाने वाले घरेलु उपकरण जैसे टोस्टर, आयरन (इस्त्री), मिक्सर ग्राइंडर, रूम हीटर इत्यादि भी Laghu Udyog ki List में सम्मिलित हैं |
            • घरेलु तौर पर प्रयोग में लाइ जाने वाली P.V.C. तार, ड्राइंग और गणित में उपयोग लाये जाने वाले उपकरण जैसे केलकुलेटर, ड्रम और बैरल, कचरे के डिब्बे, धुल को रोकने वाली लेदर शील्ड, सभी प्रकार के कॉटन डस्टर, बिजली द्वारा चालित घंटियां जैसे buzzers / doorbells इत्यादि सभी वस्तुएं Laghu Udyog ki List में शामिल हैं |
            • इलेक्ट्रिक टांका लगाने वाली आयरन, बिजली ट्रांस मिशन में उपयोग में लाइ जाने वाली steel cross bars, cross arms clamps arching horn, brackets, इत्यादि भी लघु उद्योग की लिस्ट में हैं |
            • आपातकालीन लाइट जिसे चार्ज किया जा सके, तामचीनी माल और तामचीनी बर्तन, Exhaust Muffler अक्सर Motorcycle में उपयोग में लाया जाता है |
            • पॉलिथीन फ़िल्म, दीवार पर लगाने वाले Fire Extinguisher, कीप (फनल ), फ्यूज कटआउट, फ्यूज यूनिट, गैस आवरण (Mantels) |
            • शल्य चिकित्सा में प्रयोग में लाये जाने वाले कपडे (पट्टी) ग्लास Ampoules दवाइयां रखने के लिए उपयोग में लाइ जाती हैं , गोंद, Grease निपल्स और Grease Guns , बंदूके रखने के कवर भी Laghu Udyog ki List me आती हैं |
            • हाथ से बनी हुई सामान ढोने की गाड़ियाँ, सभी प्रकार के हाथो के दास्ताने, रेलवे द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली हाथों से निर्मित लैंप, हाथो से पाउंड किये गए पोलिश और बिना पोलिश चावल, हैण्ड पंप, सभी प्रकार के Hand Tools जैसे पेचकश, पलाश, हथोड़ी, चाबी इत्यादि को भी Laghu Udyog  ki List में सम्मिलित किया गया है |
            • लकड़ी और बांस के हैंडल, बोरी, Non Metallic- हेलमेट, दरवाजे पर लगने वाले कब्जे, शहद, घोड़े की नाल, 30 टन क्षमता के नीचे हाइड्रोलिक जैक, कीटनाशक धूल और स्प्रेयर (केवल मैनुअल), व्हील चेयर्स, 5 KVA तक के घरेलु तौर पर उपयोग में लाये जाने वाले इनवर्टर को भी Laghu Udyog ki List में शामिल किया गया है |
            • धोबी द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली आयरन, लकड़ी का कीबोर्ड, लैंप होल्डर्स, लैंप सिग्नल, लालटेन, लेन्यार्ड , लेटेक्स फोम स्पंज, पत्र पेटी |
            • Lighting Arresters 22 KV तक, लिंक क्लिप, अलसी का तेल, लाकर्स, Lubricators,चीनी मिटटी से निर्मित बर्तन, मशीन के Screws, मैगनीशियम सल्फेट, सीवर की लाइनों के ऊपर लगने वाले ढक्कन को भी लघु उद्योग की लिस्ट में सम्मिलित किया गया है |
            • माप करने के टेप और पटरी, लाठी, धातु से निर्मित स्विच, साधारण इलाज के लिए उपयोग में लाये जाने वाला माइक्रोस्कोप, छोटे बल्ब जो टोर्च में प्रयोग में लाये जाते हैं, नेल कटर, निकल सल्फेट, नायलॉन के मोज़े, डिस्टेंपर, तेल से चालित स्टोव भी लघु उद्योग की लिस्ट में आते हैं |
            • सभी प्रकार के Padlocks, palmarosa तेल, पाम गुड़, शौचालय में लगने वाला फ्लश सिस्टम, पेपर बैग, लिफाफे, आइसक्रीम कप, कागज के कप और तश्तरी और पेपर प्लेट्स, पेपर टेप, पापड़, अचार और चटनी, गद्दे, रजाई, गद्दे के तकिये, सफ़ेद खडिया पलस्तर, प्लास्टिक के डिब्बे, ताश के पत्ते, कपडे के थान सभी Laghu Udyog ki List में हैं |
            • 15 Amp तक के बिजली के प्लग और सॉकेट, पॉलिथीन बैग, पॉलिथीन पाइप्स, पोटेशियम नाइट्रेट,
            • पाउच, चरखी तार, PVC जूते चप्पल, 110 mm तक के PVC पाइप, 120 वर्ग मिमी तक एल्युमीनियम तार,
            • रेलवे कैरिज लाइट फिटिंग, रेजर इत्यादि भी लघु उद्योग की लिस्ट में शामिल हैं |
            • 1200 मिमी तक आरसीसी पाइप, आरसीसी पोल, सभी प्रकार के Rivets, रोलिंग शटर, छत की लाइट फिटिंग, रबड़ के गुब्बारे, रबड़ कॉर्ड, बिना ब्रांड के रबड़ Hoses ,रबर टयूबिंग (Braided टयूबिंग को छोड़कर  ), रबड़ से निर्मित कैप और टोपी इत्यादि भी Laghu Udyog ki List में हैं |
            • सेफ मीट और दूध, माचिस, सेफ्टीपिन (और इसी तरह की अन्य उत्पाद जैसे, स्टेपल पिन आदि), सेनिटरी प्लंबिंग फिटिंग, सेनिटरी तौलिया, वैज्ञानिक प्रयोगशाला में प्रयोग में लायी जाने वाली शीशे के उपकरण (sophisticated items  को छोड़कर) |
            • कैंची, सभी प्रकार के स्क्रू, सभी प्रकार चर्मपत्र, चित्रित साइन बोर्ड, रेशम के रिबन, रेशम Webbing, स्की बूट और जूते, साबुन कार्बोलिक, साबुन Liquid, कपड़े धोने का साबुन, नहाने का साबुन इत्यादि भी Laghu Udyog ki List में सम्मिलित हैं|
            • पाइप के सॉकेट, सोडियम नाइट्रेट, सोडियम सिलिकेट, चश्मे के फ्रेम, नुकीले बूट, लैदर से निर्मित सभी प्रकार के स्पोर्ट शूज |
            • स्टैपल मशीन, स्टील से निर्मित अलमारी, इस्पात से बने बेड, स्टील से निर्मित कुर्सियां, स्टील से निर्मित डेस्क, स्टील रैक / शेल्फ, स्टील के स्टूल , इस्पात की पतली तारें, स्टील और एल्युमीनियम से निर्मित खिड़कियाँ और वेंटिलेटर भी लघु उद्योग की लिस्ट में हैं |
            • पत्थर और पत्थर खदान रोलर्स, पत्थर के पात्र जार, स्ट्रीट लाइट फिटिंग, मेडिकल छात्रों द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला माइक्रोस्कोप, सभी प्रकार के सर्जिकल ग्लव्स (प्लास्टिक ग्लव्स को छोड़कर), टेबल चाकू (कटलरी को छोड़कर) |
            • तिरपाल, टेंट के खंभे, N.E. C. के अलावा कपड़े निर्माता, टाइल्स, डाक टिकट के लिए टिन के बक्से, टॉगल स्विच, टॉयलेट रोल, बेंड  3 तक के रेडियो ट्रांजिस्टर, Transistorised इन्सुलेशन – टेस्टर, डाक उपयोग के लिए ट्रे इत्यादि भी लघु उद्योग की लिस्ट में शामिल हैं |
        • ट्राली, पीने के पानी की ट्राली, ट्यूबलर पोल, साइकिल के टायर और tube, सभी प्रकार के छाते, रसोई में प्रयोग में लाये जाने वाले सभी प्रकार के बर्तन, धातुई वाल्व, वोल्टेज स्टेबलाइजर्स CVTs सहित, सभी प्रकार के वॉशर, सभी प्रकार के वाटर प्रूफ कवर, वाटर प्रूफ पेपर, 15000 लीटर  कैपसिटी तक के वाटर टैंक, वैक्स सील, मोम लगा हुआ कागज़ |
        • वेल्ड किया हुआ तारों का जाल, सीटी, बांसुरी, तार ब्रश और फाइबर ब्रश, तार की बाड़ और फिटिंग, लकड़ी की छाल, लकड़ी के बोर्ड, टिकटों के लिए लकड़ी के बॉक्स, लकड़ी से निर्मित कुर्सियां, मेज, फ्लश डोर शटर, पिन, प्लग, पैकिंग बक्से, अलमारियां, ऊन  से निर्मित  वस्त्र सभी Laghu Udyog ki list में सम्मिलित हैं |

COMMENTS

loading...
Name

ADSENSE,13,ALEXA,1,ANDROID,2,AYURVEDIC TIPS,27,BANK,2,BANKING,3,BEAUTY TIPS,41,BITCOIN,4,BLOGGING,19,BODY BUILDING,2,BODY CARE,16,BUSINESS,10,CANCER,3,CAUSES,10,COMPUTER,1,CPANNEL,2,CPC,4,CUSTOM DOMAIN,1,DIABETES,1,EXAM,1,EXAM TIPS,1,FACEBOOK,1,FACTS,1,FARMING,5,FASHION,15,FOOD,78,GENERAL KNOWLEDGE,238,GERNAL,8,GMAIL,2,GOOGLE,9,GREEN COFFEE,1,HAIR CARE,20,HEALTH,262,HOME BUSINESS,4,HOME REMEDIES,45,HOSTING,2,HOW TO,93,IN ENGLISH,5,IN HINDI,22,INSURANCE,2,INTERNET,1,INVESTMENT,2,JIO,5,KEYWORD,2,LAGHU UDYOG,4,LIFESTYLE,18,LIVER,2,LOAN,1,MAKE MONEY,17,MARKET,2,MEANING,23,MEN FASHION,3,MEN HEALTH,5,MOBILE WALLET,2,MONEY TRANSFER,2,ONLINE,1,PAYTM,3,POULTRY FARM,3,PREGNANCY,10,PSORIASIS,13,RECIPES,201,SBI,1,SEMRUSH,1,SEO,6,SHARE MARKET,2,SKIN CARE,24,SYMPTOMS,16,TABOOLA,1,TIPS and TRICKS,1,TREATMENT,55,WEIGHT GAIN,4,WEIGHT LOSS,10,WHATSAPP,3,WOMEN FASHION,12,WOMEN HEALTH,18,WORDPRESS,2,YOUTUBE,5,
ltr
item
IN HINDI: Laghu Udyog items List in Hindi- लघु उद्योग
Laghu Udyog items List in Hindi- लघु उद्योग
https://i1.wp.com/www.ikamai.in/wp-content/uploads/2016/03/Items-list-under-Lagu-udyog-in-Hindi.jpg?resize=400%2C269
IN HINDI
http://inhindiblog.blogspot.com/2017/02/laghu-udyog-items-list-in-hindi.html
http://inhindiblog.blogspot.com/
http://inhindiblog.blogspot.com/
http://inhindiblog.blogspot.com/2017/02/laghu-udyog-items-list-in-hindi.html
true
7910216595494957833
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy