जाम या गंदा सिंक बदबूदार तो होता ही है और इससे आने वाली आवाज की वजह से यह बहुत अजीब भी लगता है। अगर सिंक में कुछ अटक जाये या उसमें पान...
जाम
या गंदा सिंक बदबूदार तो होता ही है और इससे आने वाली आवाज की वजह से यह
बहुत अजीब भी लगता है। अगर सिंक में कुछ अटक जाये या उसमें पानी न निकाल
पाये तो सिंक का उपयोग बंद करना पड़ता है जो गंदगी के साथ परेशानी को भी बढ़ा
देता है। सिंक बंद हो जाने पर किसी प्रोफेशनल को बुला कर इसकी मरम्मत और
सफाई करवाना सबसे बेहतर और प्रभावी उपाय है लेकिन कई बार सिंक चोक होने की
समस्या के लिए प्लम्बर को बुलाना सुविधाजनक नहीं होता और साथ ही खर्च भी
बढ़ता है। इसके अल्वा सबसे बड़ी परेशानी तब खड़ी होती है जब आपके घर या किचन
की सिंक शाम के 6 बजे के बाद बंद हो जाए। इस समय किसी प्लम्बर को बुलाना भी
संभव नहीं है ऐसी स्थिति में क्या करें?
जब आपको अपने घर या किचन की सिंक को खुद अनक्लोग करना पड़े तो इसके लिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे बहुत से उपाय हैं जिनकी मदद से आप इस मुश्किल कम को आसान बना सकते हैं। यहाँ इस आर्टिकल में कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर की सिंक को बिना किसी खास मेहनत के साफ कर सकते हैं।
जिप-इट एक साधारण सा दिखने वाला लेकिन उपयोगी उपकरण है जो सिंक में फंसे बाल और इस तरह की अन्य गंदगी को निकालने में मदद करता है। इसे उपयोग का तरीका इस प्रकार है।
बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले डिटर्जेंट का उपयोग सिंक को खोलने में सहायक होता है। गरम पानी और बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की मदद से बंद सिंक की सफाई करना आसान हो जाता है। अगर सिंक में पानी जमा होता जा रहा है इस विधि से सिंक को खोला जा सकता है।
अगर प्लंजर और डिश वाश से भी आप अपने सिंक को साफ नहीं कर पाये हैं तो यह एक प्रभावी उपाय है जिसकी मदद से चोक हो चुके सिंक को खोला जा सकता है।
यह भी सिंक की खोलने का एक पुराना तरीका है जिसका कई लोग घर पर इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सिंक में बिल्कुल भी पनि नहीं होना चाहिए। सिंक में जमा पानी को मग की सहायता से खाली कर लें।
कास्टिक सोडा एक कठोर रासायनिक तत्व है जो हमारे हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन घर में सिंक की सफाई के लिए यह एक बहुत उपयोगी चीज है। इसका प्रयोग सिंक में जमा गंदगी को दूर करने के उपाय के रूप में इस प्रकार करें,
केबल औगर जाम हो हो चुके सिंक को खोलने के लिए एक बहुत ही आधुनिक्क और उपयोगी उपकरण है जिसमें एक लंबी स्प्रिंगनुमा पाइप होती है। इसे सिंक में डालकर कचरे को निकाला जाता है।
जब आपको अपने घर या किचन की सिंक को खुद अनक्लोग करना पड़े तो इसके लिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे बहुत से उपाय हैं जिनकी मदद से आप इस मुश्किल कम को आसान बना सकते हैं। यहाँ इस आर्टिकल में कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने घर की सिंक को बिना किसी खास मेहनत के साफ कर सकते हैं।
प्लंजर की मदद से करें चोक सिंक की सफाई (Use the plunger to unclog a sink)
अगर आपके घर में प्लंजर है तो यह आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। प्लंजर न केवल आपके टॉइलेट की सफाई में काम आता है बल्कि यह सिंक में फंसा कचरा आदि निकालने में भी मदद करता है। इस आसान चरणों को अपनाकर आपचोक हुये सिंक को दोबारा खोल सकते हैं।- बंद सिंक को लगभग आधा या उससे थोड़ा ज़्यादा गरम पानी से भर दें, ध्यान रखें की पानी इतना ज़्यादा न हो की यह बाहर उछलकर फर्श को गंदा कर दे।
- अब प्लंजर लेकर उसे सिंक के मुंह पर रखें और हल्का दबाव बनाएँ और ध्यान दें कि सिंक का मुंह पूरी तरह से प्लंजर से बंद हो ताकि हवा का दबाव सही तरह से बन सके।
- अब प्लंजर को खींचकर ऊपर लाएँ, ऐसा करने से नाली में फंसा कचरा बाहर निकाल आएगा, इसे तुरंत साफ कर डिबरा सिंक का मुंह प्लंजर से बंद करें।
- अगर सिंक में जमा पानी तेजी से निकल रहा हो तो समझ लें कि सिंक की नली में फंसा सारा कचरा निकल चुका है, और अगर पानी धीरे धीरे जा रहा हो तो इसे किसी दूसरे उपाय से ठीक करने की ज़रूरत है।
जिप-इट से करें बंद सिंक की सफाई (Zip-it the easiest way to unclog the sink)
जिप-इट एक साधारण सा दिखने वाला लेकिन उपयोगी उपकरण है जो सिंक में फंसे बाल और इस तरह की अन्य गंदगी को निकालने में मदद करता है। इसे उपयोग का तरीका इस प्रकार है।
- इसे उपयोग के पहले सिंक में जमा पानी को पूरी तरह से निकल जाने दें और जब सिंक सूख जाये तभी इसका इस्तेमाल करें।
- सिंक के मुंह में जो छिद्र होते हैं उससे जिप-इट को सिंक की नली में प्रवेश कराएं। अगर आपके सिंक के मुंह को खोला जा सके तो खोलकर इसका इस्तेमाल करें। इसे सिंक की नली में डालकर गोल घुमाएँ।
- गोल घुमाते हुये बाहर निकालें, आप देखेंगे की कचरा या नली में जमा गंदगी इस उपकरण में काँटेदार जगहों में अटक जाती है जिसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।
- इस तरह आप जिप-इट की मदद से आसानी से बंद सिंक को खोल सकते हैं।
बर्तन धोने के साबुन और गरम पानी से बंद सिंक को खोलें (Dish detergent and hot water to unclog a sink)
बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले डिटर्जेंट का उपयोग सिंक को खोलने में सहायक होता है। गरम पानी और बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की मदद से बंद सिंक की सफाई करना आसान हो जाता है। अगर सिंक में पानी जमा होता जा रहा है इस विधि से सिंक को खोला जा सकता है।
- एक तिहाई कप लिक्विड डिटर्जेंट या बर्तन धोने का लिक्विड सोप लें। इसमें 2 कप गरम पानी मिलाएँ।
- इसे एक पात्र में डाले, आप देखेंगे कि इसमें ऊपर बहुत सा झाग दिखाई दे रहा है।
- अब इसे सिंक में डाल दें और 10 मिनट तक इंतजार करें।
- 10 मिनट के बाद 2 मग गरम सिंक में तेजी से डालते जाएँ, आप देखेंगे सिंक की नली में जमा कचरा साफ हो गया है और पानी आसानी से निकल रहा है।
बेकिंग सोडा, नमक और गर्न पानी का प्रयोग (Baking powder, salt and hot water for unclogging the sink)
अगर प्लंजर और डिश वाश से भी आप अपने सिंक को साफ नहीं कर पाये हैं तो यह एक प्रभावी उपाय है जिसकी मदद से चोक हो चुके सिंक को खोला जा सकता है।
- इस उपाय को करने के पहले सिंक में जमा पूरा पानी निकल जाने दें उसके बाद ही यह उपाय करें।
- अब सिंक के मुंह से सूखा बेकिंग सोडा नली में डालें और इसे अंदर जाने दें।
- इसके बाद 5 से 6 चम्मच नमक भी सिंक की नली में डालें और इसे 6 – 7 घंटे या रात भर के लिए ऐसे ही रहने दें।
- सुबह उठकर सबसे पहले एक कप गरम पानी इस सिंक में डालें और 30 सेकंड प्रतीक्षा करने के बाद दोबारा एक कप गरम पानी डालें,
- इस विधि को 4 से 5 बार रुक रुक कर दोहराएँ। इससे सिंक की नली पूरी तरह साफ हो जाएगी।
बेकिंग सोडा और विनिगर (Baking powder and vinegar to unclog a sink)
यह भी सिंक की खोलने का एक पुराना तरीका है जिसका कई लोग घर पर इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए सिंक में बिल्कुल भी पनि नहीं होना चाहिए। सिंक में जमा पानी को मग की सहायता से खाली कर लें।
- इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा को सिंक के मुंह से अंदर डालें, इसके लिए ज़रा भी पानी की मदद न लें, केवल बेकिंग सोडा के पाउडर का सूखा इस्तेमाल करें।
- अब इसमें 1 कप सिरका या विनिगर डालते हुये सिंक कि नली में प्रवेश कराएं और सिंक के मुंह को तुरंत बंद कर दें।
- अब इसे 5 मिनट तक रहने दें और 5 मिनट के बाद 4 मग पानी इस सिंक में एक धार के रूप में डालते रहें।
- अगर एक बार में सिंक की नली साफ ना हो तो इस प्रयोग को दोबारा करें।
कास्टिक सोडा से करें क्लॉग को साफ (Caustic soda to unclog a sink drain)
कास्टिक सोडा एक कठोर रासायनिक तत्व है जो हमारे हाथों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन घर में सिंक की सफाई के लिए यह एक बहुत उपयोगी चीज है। इसका प्रयोग सिंक में जमा गंदगी को दूर करने के उपाय के रूप में इस प्रकार करें,
- आधा बाल्टी सामान्य पानी में 2 कप कास्टिक सोडा डालें और इसे एक लकड़ी के चम्मच से मिक्स करें, इसमें अपने हाथों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- आप देखेंगे की इस मिश्रण में बुलबुले उठ रहे हैं। इस पानी को सिंक में डालकर नली में जानें दें, कुछ देर रखने के बाद सिंक में गरम या उबलता हुआ पानी डालें।
- सिंक की नली में जमा सारा मैल बाहर निकल जाएगा।
- अगर एक बार में सिंक साफ नहीं होता तो इस प्रयोग को दोबारा करें।
केबल औगर से सिंक अनक्लॉग करने का आसान उपाय हिन्दी में (A cable auger can be the ultimate rescuer)
केबल औगर जाम हो हो चुके सिंक को खोलने के लिए एक बहुत ही आधुनिक्क और उपयोगी उपकरण है जिसमें एक लंबी स्प्रिंगनुमा पाइप होती है। इसे सिंक में डालकर कचरे को निकाला जाता है।
- केबल औगर का प्रयोग करने के पहले सिंक के नीचे एक खाली बाल्टी रख दें ताकि अतिरिक्त पानी बाहर आने पर फर्श गंदा होने से बच जाये।
- सिंक के मुंह में केबल औगर के एक सिरे को डालें और इसे अंदर तब तक डालते रहें जब तक कि पाइप के संपर्क में कोई रुकावट नहीं आती।
- जब आपको लगे की पाइप जमा कचरे तक पहुँच गई है तो इसके हैंडल को एंटीक्लॉकवाइस घूमना शुरू करें।
- अब इसे वापस खींच लें और गरम पानी डालकर सिंक को साफ कर लें।
COMMENTS