आँखों के आस पास दिखने वाले काले घेरों को डार्क सर्कल्स (dark circles) कहते हैं, डार्क सर्कल्स की समस्या को खीरे के द्वारा प्रभावी तर...

आँखों
के आस पास दिखने वाले काले घेरों को डार्क सर्कल्स (dark circles) कहते
हैं, डार्क सर्कल्स की समस्या को खीरे के द्वारा प्रभावी तरीके से कम किया
जा सकता है। खीरा (cucumber) यह काले घेरे हटाने का सबसे सामान्य और आसान
उपाय है। खीरे में त्वचा को पोषण देने के साथ साथ त्वचा की अन्य समस्याओं
तथा त्वचा में जलन इत्यादि को कम करने के लिए सहायक माना जाता है। खीरे में
मौजूद एंजाइम त्वचा पर पड़े गहरे दाग धब्बों को हल्का करने में मददगार होते
हैं। खीरे और खीरे के रस के ऐसे अनेक उपाय हैं जो आँखों के नीचे के डार्क
सर्कल्स को कम करने में सहायता करता है। प्राकृतिक तरीके से डार्क सर्कल्स
हटाने के लिए इन उपायों को इस प्रकार आज़माया जा सकता है।
COMMENTS