आज हम बनाने जा रहे है यम्मी स्वादिष्ट आलू टमाटर की करी साउथ इंडियन स्टाइल। आलू केवल एक ऐसी सब्जी है जो व्यंजन बनाने में अन्य सब्जी के स...

तैयारी में लगने वाला समय (Preparation time) : 15 मिनट
पकाने में लगने वाला समय (Cooking time) : 25 मिनट
तैयार परोसे (Servings) : 4 लोगों के लिए
आलू टमाटर करी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for potato tomato curry)
- तेल
- तड़के के बीज
- कटते हुए 2 प्याज़
- कटी हुई हरी मिर्चे
- 10 करी पत्ता
- कटे हुए 4 आलू
- नमक स्वादानुसार
- 2 चुटकी हल्दी
- कटे हुए 4 छोटे टमाटर
- 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 2 चुटकी गरम मसाला
- 250 मिली पानी
- कटे हुए थोड़ा सा हरा धनिया
आलू टमाटर की सब्ज़ी बनाने की विधि हिन्दी में (Aloo tamatar ki gravy banane ki vidhi Hindi me)
- सबसे पहले एक पैन ले और उसको चूल्हे पर चढ़ाए। अब तेल डाले और तेल के गरम होने पर उसमें तड़के के बीज डाल दें।
- अब इसमें कटी हुए प्याज़ और हरी मिर्च डाल दें। इनको पकने के बाद करी पत्ता डाल दें।
- 2 मिनट पकने के बाद इसमें कटे हुए आलू डाल दें। अपने स्वादानुसार नमक और 2 चुटकी हल्दी डालें। सभी को 5 मिनट तक पका लें।
- अब इसमें कटे हुए टमाटर डाल दें और अच्छे से मिला लें। अब पैन को ढक्कन से ढँक के 6 मिनट तक पकाएँ।
- अब लाल मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से पका लें।
- अब गरम मसाला पाउडर डाल कर अच्छे से मिला लें। अब इसमें पानी डाल कर आलू टमाटर करी को ओर 2 मिनट के लिए पका लें।
- अंत में कटी हुई हरी धनिया डाल कर आँच बंद कर दें।
नीचे फुल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
आलू टमाटर की सब्ज़ी के लिए सुझाव एवं समीक्षा (Suggestions and reviews for aloo tamatar ki curry in authentic south indian style)
- अपने स्वादानुसार आप सब्ज़ी को गाढ़ा या पतला बना सकते हैं।
परोसने के उत्कृष्ट तरीके (Best ways of serving of aloo tomato gravy recipe Hindi me)
आलू टमाटर सब्ज़ी को आप रोटी चावल या पराठों के साथ खा सकते हैं।
COMMENTS