साउथ इंडिया का प्रसिद्ध मिठाई काजू सहित नारियल का हलवा (coconut ka halwa recipe) है। यह आप अलग प्रकार के तेल का उपयोग कर बना सकते है ल...

सामग्री (Ingredients)
- 1 कप कटे हुए काजू को लें
- 2 कप घसा ( grated ) हुआ नारियल लें
- ½ कप घी लें
- ¼ चमच इलायची का पाउडर लें
- 1 कप गुड़ लें
- ¼ कप किशमिश लें
बनाने की विधि (Procedure for nariyal ka halwa recipe in hindi)
Step 1: गुड़ की चाशनी के लिए एक बर्तन में पानी और गुड़ को मिलाये।Step 2: कम आंच पर इन दो पदार्थो को उबाले जब तक यह पतली लिक्विड में ना बन जाए तब तक।
Step 3: 2 चमच घी को पैन में गरम कर लें और इसमें काजू को तलें जब तक यह भूरे रंग के ना बन जाए तब तक।
Step 5: मिक्सर का उपयोग कर काजू को आधे पाउडर में पीस लें और साइड में रख दें।
Step 6: अब पैन में घी को गरम कर लें और घसे हुए नारियल को 2 मिनट के लिए तलें और आंच को बंद कर दें।
Step 7: अब इसमें काजू के पाउडर को मिलाये और अच्छे से मिलाते रहें।
Step 8: अब धीरे से इसमें गुड़ की चाशनी को मिलाये और अच्छे से मिलाते रहे।
Step 9: अब इस में इलायची पाउडर को फ्लेवर के लिए छिडकें।
Step 10: अब आंच को बंद कर दें और कटोरी में इसको परोसे।
Step 11: घी में किशमिश को तलें और फिर मिठाई पर सजावट के लिए डाल दें।
अब यह घी से बने काजू नारियल के हलवे का स्वाद लें।
COMMENTS