घरों में पाये जानें वाले खटमल एक गंभीर समस्या हैं जो खास तौर पर कपबोर्ड, कार्पेट आदि में छिपे रहते हैं लेकिन खास तौर पर इनके छिपने ...

घरों
में पाये जानें वाले खटमल एक गंभीर समस्या हैं जो खास तौर पर कपबोर्ड,
कार्पेट आदि में छिपे रहते हैं लेकिन खास तौर पर इनके छिपने की जगह बिस्तर
होता है, यह सूक्ष्म परजीवी हैं जो मानव शरीर के रक्त पर जीवित रहते हैं।
यह रात में निकलने वाले परजीवी हैं जो कुछ ही समय में बड़ी ही आसानी से रक्त
चूस सकते हैं। खटमल के काटे का निशान मच्छर के काटने की ही तरह होता है और
यह भी जलन व खुजली पैदा करने वाला होता है। खटमल की लार में थक्कारोधी और
उस स्थान को निश्चेत कर देने की क्षमता होती है इसीलिए इसके काटते वक़्त कोई
दर्द महसूस नहीं होता पर बाद में यह एक निशान के रूप में उभर कर शरीर के
अंगों में दिखाई देता है।
अगर आपके घर में भी खटमल की समस्या है और आपके शरीर में इसके काटने के निशान हैं तो इन लाल निशान को नाखून से न खुजलाएँ और इनके प्राकृतिक उपचारों की तरफ ध्यान दें। खटमल के काटने से होने वाली खुजली को प्राकृतिक उपायों की मदद से ठीक किया जा सकता है, अगर आपकी समस्या कुछ ज़्यादा ही गंभीर हो गई हो तो पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से जाकर मिलें उसके साथ इन घरेलू उपायों को अपनाएँ। ऐसा करने से खटमल के काटने से हुये निशान और खुजली में कमी आती है।
अगर आपको महसूस हो की आपको सोने के दौरान खटमल ने काटा है तो सुबह जल्दी से जल्दी उठकर उस स्थान को पानी और एंटीसेप्टिक साबुन की सहायता से अच्छी तरह धोकर साफ करें और उस प्रभावित स्थान पर बर्फ लगाएँ। खटमल के कटे से होने वाली खुजली को कम करने के लिए इन प्राकृतिक व घरेलू उपायों की मदद लें।
अगर आपके घर में भी खटमल की समस्या है और आपके शरीर में इसके काटने के निशान हैं तो इन लाल निशान को नाखून से न खुजलाएँ और इनके प्राकृतिक उपचारों की तरफ ध्यान दें। खटमल के काटने से होने वाली खुजली को प्राकृतिक उपायों की मदद से ठीक किया जा सकता है, अगर आपकी समस्या कुछ ज़्यादा ही गंभीर हो गई हो तो पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से जाकर मिलें उसके साथ इन घरेलू उपायों को अपनाएँ। ऐसा करने से खटमल के काटने से हुये निशान और खुजली में कमी आती है।
अगर आपको महसूस हो की आपको सोने के दौरान खटमल ने काटा है तो सुबह जल्दी से जल्दी उठकर उस स्थान को पानी और एंटीसेप्टिक साबुन की सहायता से अच्छी तरह धोकर साफ करें और उस प्रभावित स्थान पर बर्फ लगाएँ। खटमल के कटे से होने वाली खुजली को कम करने के लिए इन प्राकृतिक व घरेलू उपायों की मदद लें।
COMMENTS