ऐसे तो मार्किट में कई तरह के प्राकृतिक फल या हर्ब होते है, लेकिन बात अगर बैरी की हो तो यह वह फल है जिनकी मदद से हम अपनी त्वचा को सुं...

ऐसे
तो मार्किट में कई तरह के प्राकृतिक फल या हर्ब होते है, लेकिन बात अगर
बैरी की हो तो यह वह फल है जिनकी मदद से हम अपनी त्वचा को सुंदर और आकृषित
बना सकते हैं। फिर चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो या फिर ड्राई हो आप आसानी से इस
बेहतरीन प्राकृतिक फल का इस्तेमाल कर अपने चेहरे के लिए फेस पैक या मास्क
बना सकते हैं, ताकि आपके चेहरे में लंबे समय के लिए ग्लो और सुंदरता बनी
रहे। लेकिन इससे पहले आपको यह बात पता होनी चाहिए कि आप किस बैरी का
इस्तेमाल कर रहे हैं या उसके साथ और कौन सी चीज मिला रहे हैं, ताकि आपकी
त्वचा लंबे समय के लिए निखरी हुई रहे। कुछ लोगों को यह बात नहीं पता होती
है कि ब्लूबैरी में काफी अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है, जो कि त्वचा
को ग्लो और स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद करता है। विटामिन सी में
ब्लड वेसेल्स (blood vessels) को मजबूत बनाने में मदद करता है। आप आसानी से
इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण आप इसका सेवन
कर अपने त्वचा को बूढ़ी होने से बचा सकते हैं। इसमें एजिंग के साइन्स
(signs) से छुटकारा दिलाने के गुण होते हैं, आप इन बैरी का इस्तेमाल कर
अपनी त्वचा को सुंदर और बेहतरीन बना सकती हैं।
बैरी हमारी त्वचा के लिए काफी बेहतरीन होती है। अगर आप बैरी का सेवन करते हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें कि बैरी में उच्च मात्रा के एंटी ऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं जो कि हमारी त्वचा के लिए काफी बेहतरीन होता है। बैरी के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और पोषक दे सकते हैं। जी हां, बैरी में त्वचा को हेल्दी (healthy) बनाने के भरपूर गुण होते हैं। आप चाहे तो इन बैरी फलों की मदद से अपने चेहरे में फेशियल भी कर सकती हैं।
बैरी फेस पैक्स ज्यादातर एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। ब्लूबैरी का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी त्वचा को बेहतरीन बना सकते हैं, इनका इस्तेमाल कर आप झुर्रिंयों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
ब्लूबैरी में उच्च मात्रा में विटामिन एच होता है जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। आप ब्लूबैरी की जगह मलबैरी, चैरी या फिर स्ट्राबैरी का इस्तेमाल कर अपने त्वचा और चेहरे के लिए फेस मास्क या पैक बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 8 तरीके के बैरी और उनके फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे। इन बैरी के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने चेहरे को निखार सकते हैं।
स्ट्राबैरी हर किसी को पसंद होती हैं, आप इसका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा पर काफी अच्छा प्रभाव डाल सकती हैं और आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर अपनी तवचा के लिए एक बेहतरीन फेस पैक भी बना सकती हैं। इसके अलावा ब्लूबैरी और चैरी भी आपकी त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को और भी सुंदर बना सकती हैं।
बैरिस हमारे चेहरे और त्वचा के लिए काफी अच्छी रहती है। यह हमें बेहतर और ताजा महसूस करवाने में मदद करती है। जब आप बैरी को एक फल की तरह खाते हैं या इसे एक ब्यूटी प्रॉडक्ट (beauty product) की तरह इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा में ग्लो आता है और आप निखरे हुए त्वचा के साथ बाहर निकल सकती हैं। आइए अब हम आपको ऐसे ही कुछ बैरी के फेस पैक के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं। ऐसा करने से लोग आपको देखकर आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और आप अपने गुड लुक का आसानी से दिखावा कर सकती हैं। आइए जाने ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारे में जो कि आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में मदद करता है।
बैरी हमारी त्वचा के लिए काफी बेहतरीन होती है। अगर आप बैरी का सेवन करते हैं तो ऐसे में हम आपको बता दें कि बैरी में उच्च मात्रा के एंटी ऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं जो कि हमारी त्वचा के लिए काफी बेहतरीन होता है। बैरी के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और पोषक दे सकते हैं। जी हां, बैरी में त्वचा को हेल्दी (healthy) बनाने के भरपूर गुण होते हैं। आप चाहे तो इन बैरी फलों की मदद से अपने चेहरे में फेशियल भी कर सकती हैं।
बैरी फेस पैक्स ज्यादातर एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। ब्लूबैरी का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी त्वचा को बेहतरीन बना सकते हैं, इनका इस्तेमाल कर आप झुर्रिंयों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
ब्लूबैरी में उच्च मात्रा में विटामिन एच होता है जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। आप ब्लूबैरी की जगह मलबैरी, चैरी या फिर स्ट्राबैरी का इस्तेमाल कर अपने त्वचा और चेहरे के लिए फेस मास्क या पैक बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 8 तरीके के बैरी और उनके फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे। इन बैरी के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने चेहरे को निखार सकते हैं।
स्ट्राबैरी हर किसी को पसंद होती हैं, आप इसका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा पर काफी अच्छा प्रभाव डाल सकती हैं और आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर अपनी तवचा के लिए एक बेहतरीन फेस पैक भी बना सकती हैं। इसके अलावा ब्लूबैरी और चैरी भी आपकी त्वचा के सौंदर्य को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। आप इनका इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को और भी सुंदर बना सकती हैं।
बैरिस हमारे चेहरे और त्वचा के लिए काफी अच्छी रहती है। यह हमें बेहतर और ताजा महसूस करवाने में मदद करती है। जब आप बैरी को एक फल की तरह खाते हैं या इसे एक ब्यूटी प्रॉडक्ट (beauty product) की तरह इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा में ग्लो आता है और आप निखरे हुए त्वचा के साथ बाहर निकल सकती हैं। आइए अब हम आपको ऐसे ही कुछ बैरी के फेस पैक के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं। ऐसा करने से लोग आपको देखकर आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे और आप अपने गुड लुक का आसानी से दिखावा कर सकती हैं। आइए जाने ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारे में जो कि आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में मदद करता है।
घर में बनने वाला बैरी फेस पैक्स (Homemade berry face packs)
आइए आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बैरी के फेस पैक के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी उम्र से कम लग सकती हैं।स्किन की देखभाल – स्ट्राबैरी और नींबू का फेस पैक (Strawberry and lemon face pack)
- इसके लिए आप 2 स्ट्राबैरी लें और उन्हें क्रश करके एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें।
- इसके बाद इन दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस बैरी फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर इसे 10 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर ही लगा रहने दें।
- एक बार यह जब सूख जाएं तो आप इसे ठंडे़ पानी से धो लें।
त्वचा की देखभाल कैसे करें – रसबैरी फेस पैक से झुर्रियों से छुटकारा (Raspberry face pack to fight wrinkles)
- अंगूर के बीज और ऑलिव ऑयल (olive oil) को बराबर मात्रा में मिला लें।
- इसके बाद इसमें 2 चम्मच ओटमिल पाउडर मिला लें।
- इसके बाद इस सीधे रसबैरी या रसबैरी का रस मिला लें।
- आप इस फेसपैक का इस्तेमाल अपने चेहरे और गर्दन में करके इसे 20 मिनट तक रख सकती हैं।
- इसके बाद अपने चेहरे को ठंड़े पानी से धो लें।
- इस पेस्ट में एंटीऑक्सीडेंट (anti-oxidant) की मात्रा काफी अधिक होती है, जिससे त्वचा की झुर्रियां, फाइन लाइन्स (fine lines) आदि दूर हो जाती है।
ब्लूबैरी, दही और शहद (Blueberry with yogurt and honey)
- फेस पैक बनाने की विधि, इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ब्लूबैरी को पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और दही मिला लें।
- शहद का इस्तेमाल करने से यह पैक काफी गाढ़ा हो जाएगा आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ सकते हैं।
- इस पैक को चेहरे पर लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद ठंड़े पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
- इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा साफ और सुंदर हो जाएगी।
मलबैरी और दूध का घरेलू फेस पैक (Mulberry & milk face pack)
इस पैक की मदद से आप अपने एपिडर्मिस लेयर (epidermis layer) की रक्षा कर सकते हैं, यह आपके एपिडर्मिस लेयर को नमी पहुंचाने में मदद करती है।- कुछ मलबैरी को अच्छी तरह से ब्लैंड कर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इसमें दो चम्मच दूध मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- आप इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में लगा सकती हैं, इसके बाद इसे पानी की साफ कर लें।
- इस फेस पैक की मदद से आप अपने रूखे चेहरे और त्वचा में नमी ला पाएंगी और आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी।
मलबैरी और दूध का फेस पैक (Mulberry and milk face pack)
- आप 5 से 6 चैरी (cherry) को तोड़कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद 1 चम्मच मीठा इसमें मिला लें।
- इसके बाद आप इसे मिला कर अपने त्वचा के स्तरों में एक फेस मास्क की तरह लगा लें।
- ऐसा करने से आपकी बढ़ती उम्र छिप जाएगी और आप आसानी से अपनी उम्र से कम साल की दिखाई देंगी।
चैरी पील ऑफ फेस मास्क (Cherry peel off mask)
- इसमें 5 से 6 चैरी मिलाकर उन्हें ब्लैंड कर लें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- इसमें एक चम्मच शहद मिला लें।
- इस मास्क की एक पतली लेयर (layer) आप अपने चेहरे और गर्दन में लगा सकते हैं।
- इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे पानी से साफ कर लें।
- आप अपने चेहरे के एजिंग स्पॉट्स (aging spots) और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लैक बैरी और खट्टी क्रीम का फेस मास्क (Blackberry and sour cream mask)
अगर आपने कभी ऑर्गेनिक क्लींजर (organic cleanser) का इस्तेमाल करना पसंद है तो ऐसे में आप ब्लैक बैरी के इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।- ब्लैक बैरिस को मेश (mash) करके आप इसमें दो चम्मच खट्टी क्रीम मिला सकती हैं।
- इन दोनों चीजों को मिक्स कर आप एक गाढ़ा पेस्ट बना सकती हैं।
- इस पैक को त्वचा में लगाकर आप इसे 10 मिनट के लिए सूखने के लिए रख दें।
- एक बार यह सूख जाए तो आप अपने चेहरे को ठंडे़ पानी से साफ कर लें।
अकाई बैरी और केले से स्क्रब (Acai berry and banana scrub)
- एक पके हुए केले को लेकर उसे मैश कर लें ।
- इसके बाद केले के मेश किए गए इस पेस्ट में एक चम्मच अकाई बैरिस पाउडर मिला लें।
- इसमें 3 चम्मच ओटमील पाउडर (oatmeal powder) और अंडे की जर्दी मिला लें।
- इन सभी चीजों को मिक्स कर आप एक गाढ़ा पेस्ट बना सकती हैं।
- आप इस पैक का इस्तेमाल चेहरे और गर्दन को स्क्रब करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट केा गले और चेहरे पर 10 मिनट के लिए रखें और फिर चेहरे को धो लें।
- इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा की सारी अशुद्धियां साफ हो जाती है और आपको डेड स्किन से भी छुटकारा मिलता है।
आंवला और पपीता फेसपैक (Gooseberry and papaya gharelu face pack hindi me)
आंवला हमारी त्वचा को हेल्दी रखने और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका दूसरा नाम इंडियन गूसबैरी (indian gooseberry) के नाम से भी जाना जाता है।- एक बाउल में पीसा हुआ पपीता ले लें।
- इसमें आप 3 चम्मच आंवला का पाउडर (powder) मिला लें।
- इसमें आप 3 चम्मच गुलाब जल मिला सकते हैं।
- इन सभी चीजों को मिक्स (mix) कर आप एक गाढ़ा पेस्ट बना सकती हैं।
- आप इस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे और गर्दन पर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप 15 मिनट के लिए इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगा रहने दें, ऐसा करने के बाद आप ठंड़े पानी से अपने चेहरे को धो सकते हैं।
- यह पैक एक्ने (acne) और सूथ स्किन (sooth skin) से राहत पाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इसकी मदद से रेशिश से भी मदद ले सकते हैं।
COMMENTS