माँ और गर्भस्थ शिशु एक ही डोर से जुड़े होते हैं, माँ जो भी खाये उसका प्रभाव माँ की सेहत के साथ साथ गर्भस्थ शिशु पर भी पड़ता है। आप गर्...

माँ
और गर्भस्थ शिशु एक ही डोर से जुड़े होते हैं, माँ जो भी खाये उसका प्रभाव
माँ की सेहत के साथ साथ गर्भस्थ शिशु पर भी पड़ता है। आप गर्भावस्था के
दौरान क्या और कितनी मात्रा में पोषण ले रही हैं यह तो नापा नहीं जा सकता
लेकिन इस दौरान गर्भस्थ शिशु और अपनी सेहत को बेहतर रखने के उद्देश्य से
अच्छा और पोषक तत्वों से भरपूर आहार ज़रूर लिया जा सकता है। यहाँ कुछ आसान
टिप्स बताए जा रहे हैं जो आपको उचित आहार लेने के लिए मदद कर सकता है जिससे
आप और आपका शिशु स्वस्थ रह सकें।
COMMENTS