बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल बाज़ार में सबसे प्रचलित ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे किसी साधारण साड़ी के साथ पहन कर एक फ्रेश और आकर्षक लुक पाया ज...

बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल बाज़ार में सबसे प्रचलित ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे किसी साधारण साड़ी के साथ पहन कर एक फ्रेश और आकर्षक लुक पाया जा सकता है, जैसा कि, तस्वीर में आप देख रहे हैं कि कितनी साधारण रोज़मर्रा के लिए पहनी जाने वाली साड़ी से साथ बोट नेक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ इस युवती को कितना आकर्षक बना रहा है, यह एक बहुत ही मॉडर्न ब्लाउज़ डिज़ाइन है। अगर आप गोल व चौकोर गले वाली डिज़ाइन से बोर हो चुकी हैं तो अब समय आ गया है, जब आपको भी बोट नेक डिज़ाइन को ट्राई करना चाहिए। यह आपको खुली डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ जैसे एक्स्पोसिंग लुक तो नहीं देता लेकिन एक बात तो तक है की इससे आपको एक कलसी और बहुत ही शालीन लुक मिलता है जो सभी को आपकी तरफ आकर्षित करने का काम बखूबी करेगा।
समय के साथ फैशन और ट्रेंड सभी कुछ बादल रहा है और लोग खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। एक समय था जब गहरे गले वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत प्रचलित थे और महिलाएं मॉडर्न लुक के लिए इनका इस्तेमाल करती थीं, वैसे तो गहरे गले और गहरी पीठ की डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ आज भी पहने जाते हैं लेकिन जो बात बोट नेक ब्लाउज़ में है वह किसी अन्य डिज़ाइन में नहीं। बोट नेक ब्लाउज़ डेसीग्न्न के साथ ब्लाउज़ के कई तरह के डिज़ाइन बाज़ार में उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी पसंद और साड़ी से मैच करते हुए खरीद सकती हैं। अगर आप चाहें तो किसी अच्छे डिज़ाइनर या ब्लाउज़ बनाने वाले से भी इन इस तरह की डिज़ाइन को बनवा सकती हैं, बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आइडिया के लिए यहाँ कुछ बहुत ट्रेंडी और खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन कलेक्शन की लिस्ट बनाई गई है जिससे आप अपनी मनपसंद डिज़ाइन चुन सकती हैं।
साड़ी के साथ पहनी जाने वाली ब्लाउज़ डिज़ाइन्स का ट्रेंड बदलता रहता है। एक समय में महिलाएं साड़ी पहनकर कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए ऐसे ब्लाउज़ का चुनाव करती थीं जिससे शरीर का अधिकांश हिस्सा खासकर गला और पीठ ढके रहते थे, उस दौरान हाई कॉलर ब्लाउज़ का चलन बढ़ने लगा था, फूल स्लीव ब्लाउज़ और स्टैंड कॉलर ब्लाउज़ भी इसी श्रंखला का हिस्सा हैं। समय के साथ साथ डिज़ाइन्स में काफी बदलाव आते रहे और नए नए प्रयोग भी हुए, बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन इसी प्रयोग का एक रूप है जिसे महिलाओं ने काफी सराहा। बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में गले और गर्दन दोनों ही तरफ की कटिंग समान होती है। आपके गले और गर्दन का थोड़ा सा भाग ही खुला रहता है। बोट नेक कटिंग में गले और पीठ की कटिंग में बहुत हल्की सी गोलाई दी जाती है जो बोट या नाव की तरह का आकार देती है। सेंटर पॉइंट दोनों कंधे के पॉइंट से सिफर 3 इंच ही डीप होता है। आइये देखें कुछ खास डिज़ाइन वाले बोट नेक ब्लाउज़ का कलेक्शन।
बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Boat neck blouse designs)











बोट नेक के साथ कुंदन वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन (Kundan work blouse design with boat neck)

लाइट कलर के फेब्रिक में बना यह बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो कुंदन की कारीगरी के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस पिक्चर में इसे लहंगे के साथ पहना गया है लेकिन इस खूबसूरत ब्लाउज़ को किसी भी साड़ी के साथ आसानी से पहना जा सकता है। हल्का रंग होने के कारण इसे इसी कलर की साड़ी के साथ मैचिंग कर के पहनने में सुविधा होगी। इसके अलावा किसी गहर एरंग की साड़ी जैसे मरून, रॉयल ब्लू या रेड के अलग अलग शेड्स के साथ भी इसे बड़ी आसानी से पहना जा सकता है। यह शादी जैसे खास मौके के लिए बहुत ही परफेक्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन है।
लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest boat neck blouse design)

अभिनेत्री ने जिस बोट नेक ब्लाउज़ को पहना है वह अपने आप में एक खास ब्लाउज़ डिज़ाइन बन चुका है। आप इसे देख कर समझ सकती हैं कि बोट नेक का फैशन कितना ट्रेंडी है जिसे सेलेब्स भी आज़मा रहे हैं। इस तरह के बोट नेक ब्लाउज़ नेट या कोटा जैसी पारदर्शी या अर्धपारदर्शी साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं। इस बोट नेक ब्लाउज़ फुल स्लीव्स के साथ है जो गहरे रंग में और भी आकर्षक लग रहा है। इसमें गोल्डन, व्हाइट और मेजेंटा कलर से कढ़ाई की गयी है जो नेट के साड़ी की वजह से साफ नज़र आ रही है। यह एक लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है।
प्लेन बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Plain boat neck blouse design)

प्लेन बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ कहीं भी पहन सकती हैं, इसे पहनने के लिए किसी खास अवसर की ज़रूरत नहीं होती। बोट नेक ब्लाउज़ को स्लीवलेस बनाया गया है ताकि यह और भी मॉडर्न लुक दे सके। इसे इसे रंग की प्लेन साड़ी के साथ पहनने पर यह आपको बहुत आकर्षक दिखने में मदद कर सकता है। स्काइ ब्लू कलर के बेस कपड़े पर व्हाइट बूटियाँ है जिसे आप व्हाइट साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, दिन में होने वाले किसी फंक्शन में इसे पहन कर आप एक शालीन लुक पा सकती हैं।
फुल स्लीव बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Full sleeves blouse boat neck design)

यह एक भारी भरकम काम वाला फुल स्लीव बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है। जिसे इसकी मैचिंग साड़ी के साथ पहना गया है। इस फुल स्लीव ब्लाउज़ में आकर्षक तरीके से धागे की कारीगरी पिंक, गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर के साथ की गयी है जो बहुत आकर्षक और पार्टी वेयर की तरह लग रहा है। इसे साड़ी या लहंगे के साथ भी आप किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।
मॉडर्न बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Boat neck blouse design)

दो तरह के फेब्रिक पर बनाया गया यह बहुत मॉडर्न और ट्रेंडी बोट नेक ब्लाउज़ है जो पिंक कलर का है। इसमें बोट नेक डिज़ाइन के आस पास का हिस्सा नेट के कपड़े से बना हुआ दिखाई दे रहा है और सामने के हिस्से को कवर करने के लिए मोटे कपड़े का इस्तेमाल ब्लाउज़ में अंदर की तरफ किया गया है। टीनएज लड़कियों के लिए और कम उम्र की युवतियों के लिए यह एक बहुत ही ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन है।
लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest boat neck blouse design)

यह एक और उसी तरह का डिज़ाइन है जो पहले दिखाया गया है। गोल्डन कलर का इस प्रकार का ब्लाउज़ आजकल फैशन में है जिसे कई तरह की साड़ियों के साथ पार्टी वेयर के रूप में पहना जाता है। इसमें भी बोट नेक का ऊपरी हिस्सा नेट कपड़े से बना है और पारदर्शिता को कम करने के लिए बॉडी में उसी कलर की लाइनिंग का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रेंडी बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन हिन्दी में (Trendy boat neck blouse design)

यह एक बहुत ही खूबसूरत और ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो फैशन जगत में प्रचलित हो रहा है, बोटनेक के साथ मिरर वर्क और थ्रेड वर्क बहुत ही शानदार लग रहा है आप इसे कई रंगों की साड़ी के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ का सामने के हिस्सा एक साथ जुड़ा हुआ है और इसमें किसी भी तरह की बटन या हुक आदि नहीं हैं। वहीं दूसरे डिज़ाइनर ब्लाउज़ में पीछे पीठ में एक आकर्षक और फैशनेबल कटिंग के साथ मिरर वर्क से डिज़ाइन बनाई गई है जो मिरर वर्क बॉर्डर में बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
पार्टी वेयर बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (New boat neck blouse design)

यह एक ब्लैक कलर का बोटएनके ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो गोल्डन कलर थ्रेड से वर्क किया हुआ है। यह देखने में जितना सिंपल है असल में उतना ही स्टाइलिश और क्लासी लूक देता है। इस ब्लाउज़ को भी आप कई तरह के रंगों के साथ आज़माकर स्टाइलिश बन सकती हैं। यह एक स्लीवलेस बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो आजकल काफी चर्चा में है।
प्लेन बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Plain boat neck blouse design)

अगर आपको बोटनेक डिज़ाइन बहुत ज़्यादा पसंद है और आप इसे नियमित रूप से पहनना चाहती हैं तो यह सिंपल ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। यह ऐसा ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे पहन कर आप किसी भी मौके पर बहुत ही आरामदायक महसूस कर सकती हैं। यह खूबसूरत ब्लू कलर का बोटनेक ब्लाउज़ आपकी बहुत सी साड़ियों के साथ आपके काम आ सकता है।
बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन हिन्दी में (Blouse design with boat neck)

यह यलो कलर की बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन नेट के कपड़े पर बनाई गई है। अभिनेत्री ने इस ब्लाउज़ को खास मौके पर पहना है जो परफेक्ट लग रहा है। इसकी अस्तेन्न थोड़ी ज़्यादा लंबी है जिस पर थ्रेड वर्क किया गया है, इसके साथ ही गले में मिरर वर्क दिखाई दे रहा है। अभिनेत्री ने इस यलो ब्लाउज़ को ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ पहना है, इस तरह आप भी अंदाजा लगा सकती हैं की यह कलर कई अन्य रंगों के साथ जैसे ग्रीन, रेड आदि के साथ बहुत खूबसूरत लुक देगा।
सिंपल बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Simple boat neck blouse design)

यह भी एक सिंपल बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे चँदेरी के कपड़े पर बनाया गया है। अकसार देखा गया है की ब्लाउज़ की खूबसूरती में कपड़े का भी विशेष महत्व होता है। जैसा की आप इसमें देख ही रहे हैं, चँदेरी के कपड़े के साथ एक नए तरह का प्रयोग किया गया है, तह कपड़ा थोड़ पारदर्शी है जिसे नेक के पास सामान्य रूप से इस्तेमाल किया गया है, जो पारदर्शी होने के साथ एक मॉडर्न लुक दे रहा है और सामने के हिस्से में लाइनिंग का प्रयोग किया गया है।
बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Boat neck blouse cutting, boat neck blouse design)

यह भी पीछले पैटर्न की ही तरह एक नया प्रयोग है इसमें भिन्न कपड़े परे ब्लाउज़ को डिज़ाइन किया गया है, यह एक खूबसूरत कलर है जो नवयुवतियों पर खास तरीके से सुंदर लगता है। पिंक और शाइनीगोल्डन कलर से बना यह सुंदर बोटनेक ब्लाउज़ है, इसमें नेक के पास नेट फेब्रिक का प्रयोग किया गया है। आप देख सकते हैं की ब्लाउज़ के नीचे की लाइन में भी सिंपल कटिंग न देते हुये एक खास डिज़ाइन बनाई गई है।
लेटेस्ट बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Full sleeves boat neck blouse designs, latest boat neck blouse design)

यह एक फुलस्लीव बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो ब्लैक के साथ कई तरह से रंगों के काम के साथ है। इसमें बॉडी का हिस्सा प्लेन ब्लैक कलर का है लेकिन सारे कलर आस्तीन में मौजूद है जो इसे एक बहुत ही अलग दिखने वाला ब्लाउज़ बनाते हैं। यह एक आकर्षक बोटनेक ब्लाउज़ है जिसे आप कॉटन, सिल्क आदि के साथ पहन कर सबसे अलग नज़र आ सकती हैं।
बोट स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन (Boat neck blouse back design, boat style blouse design)

इसके खास लुक की वजह से ही इसका यह नाम है। इसमें नेक के साथ साथ पीठ में भी बोट की ही तरह का डिज़ाइन दिखाई दे रहा है। यह एक ग्रीन कलर का ब्लाउज़ है जिसमें जगह जगह पर स्टोन का प्रयोग किया गया है। खास तौर पर गर्मी के मौसम में यह ब्लाउज़ आपको एक कूल लुक देने के लिए सहायक हो सकता है।
लेस बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Blouse back neck designs for net sarees, lace boat style blouse design)

बोटनेक के साथ लेस का प्रयोग भी आजकल बहुत प्रचलित हो रहा है। यहाँ व्हाइट ब्लाउज़ में लेस के साथ बोटनेक डिज़ाइन एक बहुत ही आधुनिक लुक देने में मदद कर रही है। अगर आपको लेस ब्लाउज़ पसंद है तो इस व्हाइट लेस ब्लाउज़ को बोटनेक के साथ आप डिज़ाइन भी करवा सकती हैं। यह खूबसूरत ब्लाउज़ किसी खास मौके पर आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है।
COMMENTS