चिकन सलाद (chicken salad) को उबले हुए चिकन (boiled chicken) सहित सब्जियाँ और काली मिर्च / पेप्पर (pepper) के साथ बनाया जाता है जो स्वा...

सामग्री (Ingredients for chicken salad ki recipe)
- 2 कप उबले हुए चिकन के टुकड़े लें।
- 1 कप में उबले हुए स्वीट कॉर्न (sweet corn) को लें।
- 1 कप में प्याज के टुकड़े लें।
- 1 कप में कटे हुए टमाटर लें।
- ½ कप में कटी हुई हरी शिमला मिर्च लें।
- 1 कप में क्रीम लें।
- स्वाद अनुसार नमक का उपयोग करें।
- 1 चमच रेड चिल्ली फलैक्स (red chilli flakes) लें।
- 1 चमच आधा पाउडर किया हुआ पेप्पर / काली मिर्च लें।
- 1 चमच शहद लें।
- 1 कप में कटे हुए सलाद के पत्ते (lettuce leaves) लें।
- ½ कप में कटे हुए धनिये के पत्ते लें।
बनाने की विधि (How to make Basic Chicken Salad Recipe)
Step 1: एक कटोरे में उबला हुआ चिकन ले और इसमें स्वीट कॉर्न को अच्छे से मिला लें।Step 2: अब नमक, कटे हुए टमाटर, कटी हुई शिमला मिर्च को मिलाये और अच्छे से मिलाते रहे।
Step 3: अब प्याज के टुकड़े, क्रीम और कटे हुए सलाद के पत्ते को लें और अच्छे से मिला लें।
Step 4: अब इस सलाद पर रेड चिल्ली फलैक्स, आधा पाउडर किया पेप्पर और शहद को छींटे।
Step 5: अच्छे से मिलाने के बाद अब इसे धनिये के पत्ते के साथ सजाकर परोसे।
अपने तीखे, स्वादिष्ट और सेहतमंद चिकन सलाद का आनंद लीजिये।
COMMENTS