Business Ideas with Low Investment in Hindi - बिज़नेस से जुडी जानकारी

जानिए ऐसे कौन से business ideas हैं in Hindi जो की low investment में अपने India में start की जा सकती है – जानिए ऐसे 10 बिज़नेस से जुडी जा...

जानिए ऐसे कौन से business ideas हैं in Hindi जो की low investment में अपने India में start की जा सकती है – जानिए ऐसे 10 बिज़नेस से जुडी जानकारी | जैसा की हम सब को पता है की business शुरु करने के लिए अच्छे खासे पैसे की अव्यशकता होती है। आज के date में maximum लोग दुसरो के under में काम करने के बजाय खुद का business करना पसंद करते है। बात करे investment की तो जो लोग पहली बार कोई business शुरु करने की सोच रहे होते है उनके मन में कई सरे सवाल उठते रहते है जैसे की उनका business successful होगा की नहीं ? उन्हें loss तो नहीं होगा आदि  ?
10 Business ideas with low investment in India in Hindi
बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें business करने का शौख तो रहता है लेकिन उसे शुरु करने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते है । जिनके पास business में invest करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है उनको हम बता दें की कुछ ऐसे business भी है जिसे शुरु करने के लिए आपको कम investment करनी पड़ेगी और आपको उस business में अच्छा खासा profit भी मिलेगा। low investment वाले business की सबसे अच्छी बात ये होती है की इसे Students, और Housewives जैसे लोग भी कर सकते है ।
क्या आप भी low investment में business करने की planning कर रहे है ? अगर हाँ, तो हमारे इस article को पूरा पढ़े । इसमें हमने 10 Business Ideas बताये है जिससे आप भी low investment करके एक Small Business कर सकते है।
Mai hamesha yahi bolta hoon ki jis bhi business ko aap start karna chahte hai usmein pahel training le taki apko practical knowledge ho jay. To chaliye jante hai aise kaun se business ideas hai jo low investment ke saath India mein start ki jaa sakti hai aur return bhi accha aata ho.

Poultry Farming (मुर्गी पालन)

Investment: Rs 25,000 to Rs 2 Lakh
Time Required: 2 to 4 months
Poultry Farming business
Poultry Farming एक ऐसा business है जिसे शुरु करने के लिए आपको बहुत हीं कम पैसे invest करने होंगे । इस business की सबसे बड़ी खासियत ये है की आप इस business को शुरु करने के लिए bank से loan भी ले सकते है । आपको बता दें की इस business के लिए bank 1 crore 80 lakh रुपये तक का poultry loan देती है जो की 5 years तक Interest Free होता है ।

Goat Farming (बकरी पालन)

Investment: Rs 50,000 to Rs 3 Lakh
Time: 10 months to 2 years
Goat Farming Business
बकरी पालन का भी business बहुत हीं low investment के साथ किया जा सकता है। वैसे तो पशुओं के चारे-दाने और दवाई बहुत हीं costly होती है लेकिन शायद आपको पता ना हो बकरी पालन low investment और सामान्य देख-रेख के साथ एक गरीब किसान भी कर सकता है। बकरी की देख रेख के लिए साधारण आवास, खान पान आदि की आवस्यकता जिसमे बहुत हीं कम खर्च होता है। इसके अलावे बकरी पालन के लिए loan भी मिलता है |

Mushroom Farming (मशरूम की खेती)

Investment: Rs 25,000 to 75,000
Time: 2 months
mushroom farming
मशरूम की खेती को भी शुरु करने में बहुत हीं कम investment की आवस्यकता है। इस business में आप जितना invest करेंगे आपको उसका पांच गुना ज्यादा profit मिलेगा । इसे start करने के लिए आपको लगभग 5,000 से 10,000 सुरुवाती लागत लगेगी | मशरूम से जुडी जानकारी के लिए यहाँ पर पढ़े | पर आपको सबसे पहले किसी अच्छे training center से a-z सीखना होगा ताकि आप पहले 2 months से ही production अच्छा आने लगे |

Mobile Repair shop (मोबाइल ठीक करने की दूकान)

Investment: Rs 25,000 to Rs 1,50,000
Time: 2 to 10 months depending on popularity of your service center
Mobile repairing business
आज के date में हर कोई mobile का use कर रहा है। अब तो अलग अलग company के अलग अलग मोबाइल आने लगे है। कुछ mobile सस्ते होते है तो कुछ बहुत महंगे। लोग जितना ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते है उतना हीं मोबाइल ख़राब भी होता है जिसे repair करवाने में काफी पैसे भी लगते है। यदि आप कहीं से भी mobile repair करना सिख लेते है तो आप भी अपना एक छोटा सा भी mobile repair shop खोल सकते है जिसमे आपको बहुत हीं कम investment करना होगा ।
जानिए ऐसे कौन से home business हैं जिसमे कम पूंजी लगा कर सुरुवात कर सकते हैं |

Stitching shop (सिलाई की दूकान)

Investment: Rs 15,000 to 50,000
Time: 1 to 6 months
Stitching business
ये एक ऐसा business है जिसे male या female कोई भी कर सकता है । आज के date में लोग designer dress पहनना ज्यादा पसंद करते है। यदि आपको stitching आती है तो भी आप ये business कर सकते है और अगर नहीं भी आती है तो आप एक अच्छे master को अपने shop के लिए hire कर सकते है जिसे हर तरह के कपड़े सिलने आते हों । इस business को शुरु करने के लिए आपको केवल एक सिलाई मशीन और हर color के धागे (thread) की जरुरत पड़ेगी । इस काम को आप अपने घर से भी कर सकते है ।

Gym Center

Investment: Rs 1 Lakh to 5 Lakh
Time: 3 months to 1 year
Gym Business
आज के date बूढ़ा हो या फिर जवान , male हो या फिर female हर कोई fit रहना चाहता हैं। और fit रहने के लिए ये लोग Gym जैसे जगह पर जा कर Workout करते हैं ।  आप चाहे तो किसी ऐसे area में जहाँ लोग ज्यादा इन सब चीजो में interest रखते है gym खोल सकते है । gym खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा investment की आवश्यकता नहीं है । Starting में आप workout के कुछ सामन हीं लाए और जब आपका income होने लगे तो फिर आप और भी workout के सामन को gym में ला सकते है ।

Grocery Shop / राशन की दुकान 

Investment: Rs 1.5 Lakh to 3 Lakh
Time: 1 months to 6 months
Grocery shop is a profitable business
Low investment में Grocery Shop (किराना की दुकान) का business भी बहुत अच्छा होता है । इस business के लिए आपको किसी तरह की Special talent की जरुरत नहीं है। बस आप एक अच्छा सा area देख कर वहां Grocery Shops खोल सकते हैं ।

Tuition Classes

Investment Required: Rs 30,000 Lakh to 1 Lakh
Time: 3 months to 1 year
Tuition

ये भी एक ऐसा low investment वाला business होता है जिसे कोई भी जैसे की students, house wife, आदि कर सकते है। इस business को करने के लिए investment की कम और knowledge की ज्यादा अव्यशकता होती है । जिस subject में आपको लगता है की आप ज्यादा अच्छे है आप उसी की tuition दें । Tuition classes के लिए आप किसी के घर जा कर भी tuition दे सकते है या फिर students को अपने घर बुला कर भी पढ़ा सकते है । धीरे धीरे जब आपका income होने लगे तो आप tuition center भी खोल सकते है ।

Beauty Parlor

Investment Required: Rs 75,000 to 2.5 Lakh
Time: 3 to 6 months
Beauty Parlor
Female के लिए ये Business बहुत हीं अच्छा होता है । इसके लिए आपको किसी अच्छे जगह से केवल 2 से 3 month का Beautician का Course करना होगा और फिर आप एक अच्छी सी जगह को देख कर अपना खुद का Beauty खोल सकती हैं।

Yoga Center

Investment: Rs 30,000 to 75,000
Time: 3 to 8  months
Yoga Classes Business
ये भी low investment वाला एक बहुत हीं बढ़िया business कहलाता है । इसके लिए बस आपको एक ऐसी जगह चाहिए जहाँ पर आप एक बार में 10 से 15 लोगो को योगा सिखा सके । योगा सेण्टर खोलने के पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्था से certification course करना होगा ताकि आप yoga की बारीकियों को अच्छे तरह से सिख सके |
इसके अलावे आप निचे दिए गए business को भी part time start कर सकते है :
  • LIC Agent
  • Insurance Company Agent
  • Property dealer
  • Ticket booking agent

COMMENTS

loading...
Name

ADSENSE,13,ALEXA,1,ANDROID,2,AYURVEDIC TIPS,27,BANK,2,BANKING,3,BEAUTY TIPS,41,BITCOIN,4,BLOGGING,19,BODY BUILDING,2,BODY CARE,16,BUSINESS,10,CANCER,3,CAUSES,10,COMPUTER,1,CPANNEL,2,CPC,4,CUSTOM DOMAIN,1,DIABETES,1,EXAM,1,EXAM TIPS,1,FACEBOOK,1,FACTS,1,FARMING,5,FASHION,15,FOOD,78,GENERAL KNOWLEDGE,238,GERNAL,8,GMAIL,2,GOOGLE,9,GREEN COFFEE,1,HAIR CARE,20,HEALTH,262,HOME BUSINESS,4,HOME REMEDIES,45,HOSTING,2,HOW TO,93,IN ENGLISH,5,IN HINDI,22,INSURANCE,2,INTERNET,1,INVESTMENT,2,JIO,5,KEYWORD,2,LAGHU UDYOG,4,LIFESTYLE,18,LIVER,2,LOAN,1,MAKE MONEY,17,MARKET,2,MEANING,23,MEN FASHION,3,MEN HEALTH,5,MOBILE WALLET,2,MONEY TRANSFER,2,ONLINE,1,PAYTM,3,POULTRY FARM,3,PREGNANCY,10,PSORIASIS,13,RECIPES,201,SBI,1,SEMRUSH,1,SEO,6,SHARE MARKET,2,SKIN CARE,24,SYMPTOMS,16,TABOOLA,1,TIPS and TRICKS,1,TREATMENT,55,WEIGHT GAIN,4,WEIGHT LOSS,10,WHATSAPP,3,WOMEN FASHION,12,WOMEN HEALTH,18,WORDPRESS,2,YOUTUBE,5,
ltr
item
IN HINDI: Business Ideas with Low Investment in Hindi - बिज़नेस से जुडी जानकारी
Business Ideas with Low Investment in Hindi - बिज़नेस से जुडी जानकारी
http://www.hindiremedy.com/wp-content/uploads/2017/01/business-ideas.jpg
IN HINDI
http://inhindiblog.blogspot.com/2017/02/business-ideas-with-low-investment-in.html
http://inhindiblog.blogspot.com/
http://inhindiblog.blogspot.com/
http://inhindiblog.blogspot.com/2017/02/business-ideas-with-low-investment-in.html
true
7910216595494957833
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS CONTENT IS PREMIUM Please share to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy