अगर आप किसी खास समारोह में शामिल होने के लिए बहुत ही आकर्षक और अलग दिखने वाले ब्लाउज़ की खोज में हैं तो आजकल फैशन में चल रहे नेट के ब...

अगर
आप किसी खास समारोह में शामिल होने के लिए बहुत ही आकर्षक और अलग दिखने
वाले ब्लाउज़ की खोज में हैं तो आजकल फैशन में चल रहे नेट के ब्लाउज़ आपके
लिए उपयुक्त होंगे। यहाँ नेट के कुछ ऐसे ब्लाउज़ कलेक्शन मौजूद हैं जिनमें
पीठ और आस्तीन पर नेट का प्रयोग किया गया है। ब्लाउज़ में इस तरह से नेट का
प्रयोग कर ब्लाउज़ को बहुत ही आकर्षक और ट्रैंडी लुक (trendy look) दिया जा
सकता है। यहाँ दिये गए नेट ब्लाउज़ के कलेक्शन (net blouse collection) के
द्वारा आप किसी खास समारोह में शामिल होकर सबका ध्यान अपनी ओर आसानी से
आकर्षित कर सकती हैं। इन नेट ब्लाउज़ की खासियत यह है की यह बहुत पतले होते
हैं तो गर्म मौसम में इसे पहनने से आसानी से हवा आर पार हो जाती है और
गर्मी का एहसास भी कम होता है। पीठ और आस्तीन पर नेट (net) से बनी डिज़ाइन
वाले ब्लाउज़ की लिस्ट इस प्रकार है।

ब्लू नेट का यह ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर है जिसमें आस्तीन पर नेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका फुल स्लीव ही इसकी असली सुंदरता है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ की बाँहों पर ब्लू नेट का प्रयोग किया गया है चूंकि ब्लाउज़ में सामने की तरफ डार्क और गोल्डन कलर का प्रयोग किया है इसीलिए आप इसे किसी भी डार्क कलर से मैच करती हुई साड़ी के साथ भी इसे पहन सकती हैं। पीठ पर दो आड़ी बार्डर का प्रयोग किया गया है जो खास डिज़ाइनर लग रहा है। पीठ की कटिंग ज़्यादा गहरी है उसे संभालने के लिए डोरी के साथ लटकन भी लगाई गयी है। किसी भी खास मौके पर आप यह फुल आस्तीन का ब्लाउज़ (full sleeve blouse design) का प्रयोग कर सकती हैं।

यह नेट के साथ पैच वर्क वाला ब्लाउज़ है जो पिंक कलर के नेट के कपड़े पर बनाया गया है। नेट के साथ जिस कपड़े का इस्तेमाल किया गया है वह एक अलग तरह का चमकीला कपड़ा है जिस में ब्लू और गोल्डन कलर एक साथ हैं। पिंक नेट के साथ यह बहुत अच्छी तरह मैच कर रहा है। इसमें भी नेट को फुल आस्तीन में इस्तेमाल किया गया है, इसे ब्लू, पिंक यह इससे मिलते जुलते शेड के साथ पहना जा सकता है।

यह पूरी तरह से यलो कलर पर बनाया गया ब्लाउज़ है जिसमें नेट के साथ दूसरे कपड़े का भी प्रयोग दिखाई दे रहा है। इसमें आस्तीन के नेट पर ब्रासो जैसी डिज़ाइन है साथ ही पीठ के ऊपर का हिस्सा प्लेन नेट से बना हुआ है। यह ऑरेंज से मिलता जुलता पीला रंग है इसे आप रेड, मरून या ग्रीन के साथ भी पहन सकती हैं। यलो साड़ी के अलावा यह ब्राइट रेड साड़ी के साथ भी बहुत सुंदर लुक देगा।

व्हाइट नेट ब्लाउज़ का यह शानदार कलेक्शन है इस तरह के ब्लाउज़ आप अपने किसी खास मौके के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बहुत ही रॉयल लुक देता है। इसे व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के साथ आसानी से पहना जा सकता है। इन सभी ब्लाउज़ में नेट की अलग अलग डिज़ाइन हैं और इसके साथ ही ब्रासो का भी इस्तेमाल दिखाई दे रहा है। यह सभी ब्लाउज़ आपको किसी खास अवसर पर पहनने के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं।

यहाँ मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने जो नेट ब्लाउज़ पहन रखा है वो वास्तविकता में एक खास और सेलेब्रिटी लुक देने वाला ब्लाउज़ है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के गले के किनारों पर गोल्डन बटनों का प्रयोग किया गया है जो खास लग रहे हैं। साथ ही बार्डर पर ज़री डिज़ाइन भी है। यह ब्लाउज़ अपने बोट नेक की वजह से भी सुंदर लग रहा है। यह एक खूबसूरत ब्लाउज़ है जो कम ही देखने को मिलता है।

पिंक और ब्लू कलर से बना हुआ यह नेट ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूयार्ट है क्योंकि इसमें जिन र्रंगोन का प्रयोग किया गया है वो बहुत अच्छी तरह विरोधाभास दे रहे हैं और ऐसे कलर साथ में इस्तेमाल किए जाने पर खूबसूरती से उभर कर आते हैं। इसमें गोल्डन और ब्लू धागे की अच्छी कारीगरी की गयी है जो नेट पर भी मौजूद है। पीठ के हिस्से में नेट के ऊपर स्टोन्स भी लगाए गए हैं। पीठ पर एक बॉर्डर नुमा डिज़ाइन बनाई गयी है जो आकर्षक लग रही है।

नेट पर ब्रासो की यह सुंदर डिज़ाइन है जिसे अभिनेत्री काजोल ने पहन रखा है। यह ब्लैक नेट ब्लाउज़ ट्रांसपेरेंट है जिसमें बॉडी में ग्लॉसी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ब्रासो का कम पूरी आस्तीन में दिखाई दे रहा है जो एक खूबसूरत लुक देता है। इस साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ काजोल को एक परफेक्ट लुक दे रहा है।

यह एक सिंपल पर आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे चंदेरी के कपड़े पर डिज़ाइन किया गया है। सामने और पीछे के नीचे का हिस्सा ब्लू के साथ गोल्डन प्रिंटेड है। पीठ पर और आस्तीन में नेट का प्रयोग दिखाई दे रहा है। पीठ की प्लेन डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए एक खूबसूरत डिज़ाइन वाले पैच का इस्तेमाल इस ब्लाउज़ को और भी सुंदर बना रहा है।

यह ब्लाउज़ का एक अनूठा डिज़ाइन है जो कम ही देखने को मिलता है। इसका अधिकांश हिस्सा ब्लैक नेट के कपड़े से बना हुआ है। इस ब्लाउज़ में कॉलर का प्रयोग एक अलग लुक देने के लिए किया गया है। कॉलर में एम्ब्रोयडरी (embrodiry) की हुई है जो इसे पार्टी वेयर की तरह पहनने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। ब्लाउज़ का सारा आकर्षण इस कॉलर (collar) की वजह से ही खास है। एम्ब्रोयडरी में उपयोग किए गए कलर कॉम्बिनेशन (combination) बहुत सुंदर लग रहा है और इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को भी आकर्षक बना रहा है।

तस्वीर में मॉडल (model) ने ऑफ व्हाइट कलर के ब्लाउज़ पर व्हाइट कलर की एम्ब्रोयडरी का इस्तेमाल किया गया है इसे लखनवी चिकन वर्क कहते हैं, देखने में यह बहुत ही क्लासी लुक देता है। ब्लाउज़ के साथ साड़ी पर भी इसी प्रकार का वर्क किया हुआ है जिसकी वजह से यह ब्लाउज़ और भी सुंदर लग रहा है। इस ब्लाउज़ की पीठ को चिकन वर्क पूरी तरह से कवर कर रहा है, बाकी जगहों पर फूलनुमा आकृति निश्चित दूरी पर बनी हुई है।

नेट का इस तरह का ब्लाउज़ आजकल खूब प्रचलित है और बहुत सी महिलाएं इसे पसंद कर खरीद भी रही हैं। बाज़ार में रेडीमेड ब्लाउज़ के स्टोर्स पर आप भी इसे आसानी से देख सकती हैं। ओइस नेट ब्लाउज़ का ऊपर का हिस्सा और आस्तीन नेट के कपड़े की बनी हुई है। बॉडी में मोटे और अपारदर्शी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह एक मल्टीकलर ब्लाउज़ है जिसे कई रंगों के साथ पहना जा सकता है। गले में नेट के किनारों पर बॉर्डर की तरह रंगीन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। आस्तेन के नेट बॉर्डर में भी एक डिज़ाइन है जो इस ब्लाउज़ को आकर्षक बनाने में मदद कर रही है।

नेट से बना यह एक सिंपल ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो देख्न एमें सिंपल और खूबसूरत है। बेज कलर के कपड़े के साथ उसी कलर के नेट का इस्तेमाल किया गया है। इस बेज कलर को भी आजकल महिलाएं कई तरह के विरोधाभासी रंगों के साथ आज़मा रही हैं जो देख्न एमें काफी खूबसूरत लगता है। इस प्लेन कपड़े को आकर्षक बनाने के लिए छोटी छोटी मोतियों का इस्तेमाल किनारों पर किया गया है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ में भी ऊपर और आस्तीन पर नेट का कपड़ा मौजूद है।

बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल ट्रेंड में चल रहा है और इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को ध्यान से देखने पर यह आपको अपनी विशेष डिज़ाइन की वजह से खास लग सकता है। यह एक बिल्कुल अलग तरह का ब्लाउज़ है जिसे भिन्न तरिके से डिज़ाइन किया गया है। इस ब्लाउज़ में चमकदार व्हाइट कलर के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। सामने की तरफ एक खूबसूरत पिंक कलर भी मौजूद है। इस चमकीले आकर्षक ब्लाउज़ को पार्टी वेयर ब्लाउज़ (party wear blouse) की तरफ बेझिझक पहन सकती हैं।

इस खास लेटेस्ट ब्लाउज़ का सामने का हिस्सा बहुरंगी और अपारदर्शी है, जिसकी पीठ और बाँहों पर ब्लैक नेट का प्रयोग किया गया है। चूंकि ब्लाउज़ में सामने की तरफ कई तरह के रंग हैं इसीलिए आप किसी भी कलर से मैच करती हुई साड़ी को इसके साथ पहन सकती हैं। ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ बहुत ही शानदार दिख सकता है।

इस ब्लैक कलर की नेट स्लीव (net sleeves) साड़ी या लहंगे दोनों के ही साथ अच्छी लगती है। नेट से बनी हुई पूरी बाँहों के इस ब्लाउज़ में नेट के साथ एम्ब्रोयडरी (embroidery) भी की हुई है। अगर आप किसी शादी या रात के किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो आपको इसका प्रयोग ज़रूर करना चाहिए।

आजकल नेट के ब्लाउज़ में पूरी बाँहों के साथ हाई कॉलर के ब्लाउज़ भी बहुत प्रचलन में हैं। यह बहुत ही खास तरह की डिज़ाइन है जिसमें पेट पर नेट की कटिंग से आँख की लेंस के आकार को खड़े रूप में बनाया गया है। यह एक बहुत ही नए तरह का प्रयोग है जो काफी प्रचलन में है।

किसी भी पार्टी में बहुत ही आकर्षक दिखने के लिए यह ब्लाउज़ काफी है। चमकदार कपड़े से बने इस ब्लाउज़ में काले धागों के साथ नेट का प्रयोग किया गया है। रेड शिफॉन साड़ी के साथ इसे किसी पार्टी में पहन कर आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी। यह एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। ब्लैक के साथ नेट और धागों का इस्तेमाल कर इसे सुंदर बनाया गया है।

यह डिज़ाइनर ब्लाउज़ (designer blouse) की लिस्ट में यह ब्लाउज़ कुछ अलग है। चंदेरी (chanderi cloth) के खास कपड़े के सामने के हिस्से को बनाया गया है साथ ही पीठ पर ‘V’ शेप के साथ सुंदर डिज़ाइन बनाई गई है। सामने की तरफ भी इसी ‘V’ शेप की डिज़ाइन है जिसका केंद्र नाभि की ओर जाता हुआ दिख रहा है। आस्तीन और पीठ दोनों जगह ही नेट से बनाई गई है। छोटे नेट को छोटे गोल गले का आकार दिया गया है।

कॉफी कलर के इस नेट का प्रयोग इसी कलर से मिलते जुलते रंग के साथ किया गया है जिसमें पीठ का भाग तो नेट की वजह से पारदर्शी है पर इसमें काफी मात्रा में कारीगरी की हुई है जिससे पारदर्शिता उतनी स्पष्ट नहीं दिखाई देती। एक खास डिज़ाइन में किया गया वर्क चमकीला सा है जिसे आप किसी समारोह में पहन सकती हैं।

गोल्डन कलर के इस नेट ब्लाउज़ की डिज़ाइन बहुत ही फ़ैशनेबल और ट्रैंडी है। इस गोल्डन ब्लाउज़ में नेट पर भी गोल्डन वर्क है जो ब्लाउज़ के कपड़े के साथ उम्दा लग रहा है। आस्तीन की लंबाई सामान्य से थोड़ी ज़्यादा रखी गई है। ब्लाउज़ के गले और आस्तीन का बार्डर इस ब्लाउज़ को और भी ज़्यादा सुंदर रूप दे रहा है। ब्लू साड़ी के साथ इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को पहन कर यह मॉडल बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

नेट से बने ब्लाउज़ का यह बहुत ही खूबसूरत नमूना है, इसकी आस्तीन में नेट के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह एक कॉलर वाला ब्लाउज़ भी है, नेट के साथ इस तरह का प्रयोग बहुत ही सुंदर लग रहा है। साड़ी के साथ मैच करते हुये इसकी पीठ में भी गोल्डन बॉर्डर का प्रयोड हाइलाइट करने के लिए किया गया है। कॉलर में भी गोल्डन बॉर्डर मौजूद है, इसकी फुल आस्तीन इसे पार्टी में पहनने पर के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।

यह चमकीले ब्लैक कलर का नेट ब्लाउज़ है जो आजकल बहुत ज़्यादा प्रचलित है। इसे आप कई तरह के रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। यह चकीला ब्लैक कलर आपको एक खास लुक दे सकता है। इसकी आस्तीन मेगा स्लीव डिज़ाइन में है जो बिना किसी अन्य डिज़ाइन के साथ है। इस खूबसूरत ब्लाउज़ को रेड शिफॉन साड़ी के साथ पहन कर आओ बहुत अधिक आकर्षक लग सकती हैं।

चँदेरी के कपड़े पर बना यह एक अलग तरह का ब्लाउज़ है जो व्हाइट कपड़े पर बनाया गया है, इसकी डिज़ाइन सामने के हिस्से से बिल्कुल अलग है जिस पर वर्क किया हुआ है। वर्क को अधिक आकर्षक बनाने के लिए पीठ में बीच बीच के स्थान पर मोती लगाए गए हैं। यह पीठ पर वी शेप की कटिंग वाला ब्लाउज़ है। इसे व्हाइट सी विपरीत रंग की साड़ी के साथ पहना गया है, आप भी इस तरह के नए प्रयोग कर सकती हैं।

बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन लंबे समय से फैशन में बने हुये हैं और इसकी लोकप्रियता की वजह से बाज़ार में इनकी मांग बनी हुई है। कॉफी कलर का यह नेट ब्लाउज़ नेट के कपड़े के साथ उसी कलर की अस्तर के कपड़े से बनाया गया है। पारदर्शिता को कम करने के लिए अंदर कॉफी कलर का ही कपड़ा लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें एक खास डिज़ाइन को चमकीले एसेसरीज़ से जड़कर सुंदर डिज़ाइन बनाई गई है जो फूल लताओं की तरह दिखाई देती है, इस ब्लाउज़ को आप किसी भी साधारण साड़ी के साथ पहन कर उस साड़ी के मूल्य को बढ़ा सकती हैं।

एक खूबसूरत बॉर्डर के साथ यह नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन बेज कलर में मौजूद है जिस पर गोल्डन कलर से काफी सारा वर्क किया गया है। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत खास होने की वजह से आपकी खूबसूरत साड़ियों को और भी सुंदर बना सकती हैं, यह पूरी तरह से आपको पार्टी रेडी होने में मदद करेगी। इस ब्लाउज़ की आस्तीन थोड़ा ज़्यादा लंबी है जो इस डिज़ाइन को थोड़ा अलग बना रही है। इसे ब्लू कलर की साड़ी के साथ पहनकर मॉडल वाकई बहुत सुंदर लगती है।

बैक ओपन ब्लाउज़ डिज़ाइन की श्रंखला में इस तरह के बैक ओपन डिज़ाइन बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इस तरह की डिज़ाइन महिलाओं के साथ कम उम्र की लडकीयां भी ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपने कॉलेज के किसी फंक्शन में साड़ी पहनने जा रही हैं तो साड़ी के साथ इस तरह का नेट ब्लाउज़ आपको एक मॉडर्न लुक देने में काफी मदद करेगा। इस नेट ब्लाउज़ में ज़री के साथ गोल्डन वर्क भी किया गया है। यह किसी भी तरह के गहरे रंग की साड़ी के साथ सुंदर लगने वाला ब्लाउज़ है।
नेट के आस्तीन और पीठ पर नेट वाले लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest blouse design with net back and net sleeves)
ब्लू नेट फुल स्लीव ब्लाउज़ (Latest full sleeve blouse design, Blue net full sleeve blouse)

ब्लू नेट का यह ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर है जिसमें आस्तीन पर नेट का इस्तेमाल किया गया है। इसका फुल स्लीव ही इसकी असली सुंदरता है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ की बाँहों पर ब्लू नेट का प्रयोग किया गया है चूंकि ब्लाउज़ में सामने की तरफ डार्क और गोल्डन कलर का प्रयोग किया है इसीलिए आप इसे किसी भी डार्क कलर से मैच करती हुई साड़ी के साथ भी इसे पहन सकती हैं। पीठ पर दो आड़ी बार्डर का प्रयोग किया गया है जो खास डिज़ाइनर लग रहा है। पीठ की कटिंग ज़्यादा गहरी है उसे संभालने के लिए डोरी के साथ लटकन भी लगाई गयी है। किसी भी खास मौके पर आप यह फुल आस्तीन का ब्लाउज़ (full sleeve blouse design) का प्रयोग कर सकती हैं।
पिंक फुल नेक ब्लाउज़ (Pink full neck blouse, full neck blouse designs/ latest high neck blouse)

यह नेट के साथ पैच वर्क वाला ब्लाउज़ है जो पिंक कलर के नेट के कपड़े पर बनाया गया है। नेट के साथ जिस कपड़े का इस्तेमाल किया गया है वह एक अलग तरह का चमकीला कपड़ा है जिस में ब्लू और गोल्डन कलर एक साथ हैं। पिंक नेट के साथ यह बहुत अच्छी तरह मैच कर रहा है। इसमें भी नेट को फुल आस्तीन में इस्तेमाल किया गया है, इसे ब्लू, पिंक यह इससे मिलते जुलते शेड के साथ पहना जा सकता है।
यलो नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Yellow net blouse for morn, Yellow net saree with blouse, Net blouse design in Hindi)

यह पूरी तरह से यलो कलर पर बनाया गया ब्लाउज़ है जिसमें नेट के साथ दूसरे कपड़े का भी प्रयोग दिखाई दे रहा है। इसमें आस्तीन के नेट पर ब्रासो जैसी डिज़ाइन है साथ ही पीठ के ऊपर का हिस्सा प्लेन नेट से बना हुआ है। यह ऑरेंज से मिलता जुलता पीला रंग है इसे आप रेड, मरून या ग्रीन के साथ भी पहन सकती हैं। यलो साड़ी के अलावा यह ब्राइट रेड साड़ी के साथ भी बहुत सुंदर लुक देगा।
व्हाइट नेट बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन (White net back blouse, white net blouse designs)

व्हाइट नेट ब्लाउज़ का यह शानदार कलेक्शन है इस तरह के ब्लाउज़ आप अपने किसी खास मौके के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बहुत ही रॉयल लुक देता है। इसे व्हाइट या ऑफ व्हाइट कलर के साथ आसानी से पहना जा सकता है। इन सभी ब्लाउज़ में नेट की अलग अलग डिज़ाइन हैं और इसके साथ ही ब्रासो का भी इस्तेमाल दिखाई दे रहा है। यह सभी ब्लाउज़ आपको किसी खास अवसर पर पहनने के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं।
लेटेस्ट नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Yellow celebrity style net blouse, boat neck blouse designs)

यहाँ मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर ने जो नेट ब्लाउज़ पहन रखा है वो वास्तविकता में एक खास और सेलेब्रिटी लुक देने वाला ब्लाउज़ है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के गले के किनारों पर गोल्डन बटनों का प्रयोग किया गया है जो खास लग रहे हैं। साथ ही बार्डर पर ज़री डिज़ाइन भी है। यह ब्लाउज़ अपने बोट नेक की वजह से भी सुंदर लग रहा है। यह एक खूबसूरत ब्लाउज़ है जो कम ही देखने को मिलता है।
नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (latest net blouse designs : Pink and blue net blouse design)

पिंक और ब्लू कलर से बना हुआ यह नेट ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूयार्ट है क्योंकि इसमें जिन र्रंगोन का प्रयोग किया गया है वो बहुत अच्छी तरह विरोधाभास दे रहे हैं और ऐसे कलर साथ में इस्तेमाल किए जाने पर खूबसूरती से उभर कर आते हैं। इसमें गोल्डन और ब्लू धागे की अच्छी कारीगरी की गयी है जो नेट पर भी मौजूद है। पीठ के हिस्से में नेट के ऊपर स्टोन्स भी लगाए गए हैं। पीठ पर एक बॉर्डर नुमा डिज़ाइन बनाई गयी है जो आकर्षक लग रही है।
ब्रासो नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Brasso blouse designs Black brasso net celebrity style)

नेट पर ब्रासो की यह सुंदर डिज़ाइन है जिसे अभिनेत्री काजोल ने पहन रखा है। यह ब्लैक नेट ब्लाउज़ ट्रांसपेरेंट है जिसमें बॉडी में ग्लॉसी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। ब्रासो का कम पूरी आस्तीन में दिखाई दे रहा है जो एक खूबसूरत लुक देता है। इस साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ काजोल को एक परफेक्ट लुक दे रहा है।
चंदेरी ब्लाउज़ डिज़ाइन, बेस्ट नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest blouse design : Purple net and chanderi blouse)

यह एक सिंपल पर आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन है जिसे चंदेरी के कपड़े पर डिज़ाइन किया गया है। सामने और पीछे के नीचे का हिस्सा ब्लू के साथ गोल्डन प्रिंटेड है। पीठ पर और आस्तीन में नेट का प्रयोग दिखाई दे रहा है। पीठ की प्लेन डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए एक खूबसूरत डिज़ाइन वाले पैच का इस्तेमाल इस ब्लाउज़ को और भी सुंदर बना रहा है।
एम्ब्रोयडरी के साथ ब्लैक नेट ब्लाउज़ (Black net blouse with front embroidery work, Top blouse patterns)

यह ब्लाउज़ का एक अनूठा डिज़ाइन है जो कम ही देखने को मिलता है। इसका अधिकांश हिस्सा ब्लैक नेट के कपड़े से बना हुआ है। इस ब्लाउज़ में कॉलर का प्रयोग एक अलग लुक देने के लिए किया गया है। कॉलर में एम्ब्रोयडरी (embrodiry) की हुई है जो इसे पार्टी वेयर की तरह पहनने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। ब्लाउज़ का सारा आकर्षण इस कॉलर (collar) की वजह से ही खास है। एम्ब्रोयडरी में उपयोग किए गए कलर कॉम्बिनेशन (combination) बहुत सुंदर लग रहा है और इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को भी आकर्षक बना रहा है।
लखनवी चिकन ब्लाउज़ (White lucknow chikan blouse with transparent net design)

तस्वीर में मॉडल (model) ने ऑफ व्हाइट कलर के ब्लाउज़ पर व्हाइट कलर की एम्ब्रोयडरी का इस्तेमाल किया गया है इसे लखनवी चिकन वर्क कहते हैं, देखने में यह बहुत ही क्लासी लुक देता है। ब्लाउज़ के साथ साड़ी पर भी इसी प्रकार का वर्क किया हुआ है जिसकी वजह से यह ब्लाउज़ और भी सुंदर लग रहा है। इस ब्लाउज़ की पीठ को चिकन वर्क पूरी तरह से कवर कर रहा है, बाकी जगहों पर फूलनुमा आकृति निश्चित दूरी पर बनी हुई है।
नेट स्लीव और नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Net sleeves and neck blouse design)

नेट का इस तरह का ब्लाउज़ आजकल खूब प्रचलित है और बहुत सी महिलाएं इसे पसंद कर खरीद भी रही हैं। बाज़ार में रेडीमेड ब्लाउज़ के स्टोर्स पर आप भी इसे आसानी से देख सकती हैं। ओइस नेट ब्लाउज़ का ऊपर का हिस्सा और आस्तीन नेट के कपड़े की बनी हुई है। बॉडी में मोटे और अपारदर्शी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह एक मल्टीकलर ब्लाउज़ है जिसे कई रंगों के साथ पहना जा सकता है। गले में नेट के किनारों पर बॉर्डर की तरह रंगीन कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। आस्तेन के नेट बॉर्डर में भी एक डिज़ाइन है जो इस ब्लाउज़ को आकर्षक बनाने में मदद कर रही है।
सिंपल नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Simple net blouse design, Blouse design patterns back neck)

नेट से बना यह एक सिंपल ब्लाउज़ डिज़ाइन है जो देख्न एमें सिंपल और खूबसूरत है। बेज कलर के कपड़े के साथ उसी कलर के नेट का इस्तेमाल किया गया है। इस बेज कलर को भी आजकल महिलाएं कई तरह के विरोधाभासी रंगों के साथ आज़मा रही हैं जो देख्न एमें काफी खूबसूरत लगता है। इस प्लेन कपड़े को आकर्षक बनाने के लिए छोटी छोटी मोतियों का इस्तेमाल किनारों पर किया गया है। इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ में भी ऊपर और आस्तीन पर नेट का कपड़ा मौजूद है।
लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest boat neck net blouse design, Designer blouse patterns for sarees)

बोट नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल ट्रेंड में चल रहा है और इस ब्लाउज़ डिज़ाइन को ध्यान से देखने पर यह आपको अपनी विशेष डिज़ाइन की वजह से खास लग सकता है। यह एक बिल्कुल अलग तरह का ब्लाउज़ है जिसे भिन्न तरिके से डिज़ाइन किया गया है। इस ब्लाउज़ में चमकदार व्हाइट कलर के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। सामने की तरफ एक खूबसूरत पिंक कलर भी मौजूद है। इस चमकीले आकर्षक ब्लाउज़ को पार्टी वेयर ब्लाउज़ (party wear blouse) की तरफ बेझिझक पहन सकती हैं।
पीठ और आस्तीन पर ब्लैक नेट के डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ (Black net back and net sleeves blouse)

इस खास लेटेस्ट ब्लाउज़ का सामने का हिस्सा बहुरंगी और अपारदर्शी है, जिसकी पीठ और बाँहों पर ब्लैक नेट का प्रयोग किया गया है। चूंकि ब्लाउज़ में सामने की तरफ कई तरह के रंग हैं इसीलिए आप किसी भी कलर से मैच करती हुई साड़ी को इसके साथ पहन सकती हैं। ब्लैक शिफॉन साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ बहुत ही शानदार दिख सकता है।
नेट के साथ एम्ब्रोयडरी वाली ब्लाउज़ डिज़ाइन (Embroidery net blouse design)

इस ब्लैक कलर की नेट स्लीव (net sleeves) साड़ी या लहंगे दोनों के ही साथ अच्छी लगती है। नेट से बनी हुई पूरी बाँहों के इस ब्लाउज़ में नेट के साथ एम्ब्रोयडरी (embroidery) भी की हुई है। अगर आप किसी शादी या रात के किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो आपको इसका प्रयोग ज़रूर करना चाहिए।
हाई कॉलर के साथ पीठ पर खुली हुई नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Back open net blouse with high collar blouse)

आजकल नेट के ब्लाउज़ में पूरी बाँहों के साथ हाई कॉलर के ब्लाउज़ भी बहुत प्रचलन में हैं। यह बहुत ही खास तरह की डिज़ाइन है जिसमें पेट पर नेट की कटिंग से आँख की लेंस के आकार को खड़े रूप में बनाया गया है। यह एक बहुत ही नए तरह का प्रयोग है जो काफी प्रचलन में है।
ब्लैक धागों के साथ ब्लैक नेट की ब्लाउज़ डिज़ाइन (Black net blouse with black threads)

किसी भी पार्टी में बहुत ही आकर्षक दिखने के लिए यह ब्लाउज़ काफी है। चमकदार कपड़े से बने इस ब्लाउज़ में काले धागों के साथ नेट का प्रयोग किया गया है। रेड शिफॉन साड़ी के साथ इसे किसी पार्टी में पहन कर आप आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी। यह एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। ब्लैक के साथ नेट और धागों का इस्तेमाल कर इसे सुंदर बनाया गया है।
पीठ पर व्हाइट नेट की डिज़ाइन वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ (White net back blouse design)

यह डिज़ाइनर ब्लाउज़ (designer blouse) की लिस्ट में यह ब्लाउज़ कुछ अलग है। चंदेरी (chanderi cloth) के खास कपड़े के सामने के हिस्से को बनाया गया है साथ ही पीठ पर ‘V’ शेप के साथ सुंदर डिज़ाइन बनाई गई है। सामने की तरफ भी इसी ‘V’ शेप की डिज़ाइन है जिसका केंद्र नाभि की ओर जाता हुआ दिख रहा है। आस्तीन और पीठ दोनों जगह ही नेट से बनाई गई है। छोटे नेट को छोटे गोल गले का आकार दिया गया है।
बोट नेक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Boat neck net blouse design)

कॉफी कलर के इस नेट का प्रयोग इसी कलर से मिलते जुलते रंग के साथ किया गया है जिसमें पीठ का भाग तो नेट की वजह से पारदर्शी है पर इसमें काफी मात्रा में कारीगरी की हुई है जिससे पारदर्शिता उतनी स्पष्ट नहीं दिखाई देती। एक खास डिज़ाइन में किया गया वर्क चमकीला सा है जिसे आप किसी समारोह में पहन सकती हैं।
नेट हैंड एंड बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन (Net hand and back blouse design)

गोल्डन कलर के इस नेट ब्लाउज़ की डिज़ाइन बहुत ही फ़ैशनेबल और ट्रैंडी है। इस गोल्डन ब्लाउज़ में नेट पर भी गोल्डन वर्क है जो ब्लाउज़ के कपड़े के साथ उम्दा लग रहा है। आस्तीन की लंबाई सामान्य से थोड़ी ज़्यादा रखी गई है। ब्लाउज़ के गले और आस्तीन का बार्डर इस ब्लाउज़ को और भी ज़्यादा सुंदर रूप दे रहा है। ब्लू साड़ी के साथ इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ को पहन कर यह मॉडल बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
हाइ कॉलर ब्लाउज़ बैक ओपन नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Back open net blouse with high collar blouse)

नेट से बने ब्लाउज़ का यह बहुत ही खूबसूरत नमूना है, इसकी आस्तीन में नेट के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह एक कॉलर वाला ब्लाउज़ भी है, नेट के साथ इस तरह का प्रयोग बहुत ही सुंदर लग रहा है। साड़ी के साथ मैच करते हुये इसकी पीठ में भी गोल्डन बॉर्डर का प्रयोड हाइलाइट करने के लिए किया गया है। कॉलर में भी गोल्डन बॉर्डर मौजूद है, इसकी फुल आस्तीन इसे पार्टी में पहनने पर के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।
ब्लैक नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Black net blouse with back threads)

यह चमकीले ब्लैक कलर का नेट ब्लाउज़ है जो आजकल बहुत ज़्यादा प्रचलित है। इसे आप कई तरह के रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। यह चकीला ब्लैक कलर आपको एक खास लुक दे सकता है। इसकी आस्तीन मेगा स्लीव डिज़ाइन में है जो बिना किसी अन्य डिज़ाइन के साथ है। इस खूबसूरत ब्लाउज़ को रेड शिफॉन साड़ी के साथ पहन कर आओ बहुत अधिक आकर्षक लग सकती हैं।
व्हाइट नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन हिन्दी में (White net back blouse design)

चँदेरी के कपड़े पर बना यह एक अलग तरह का ब्लाउज़ है जो व्हाइट कपड़े पर बनाया गया है, इसकी डिज़ाइन सामने के हिस्से से बिल्कुल अलग है जिस पर वर्क किया हुआ है। वर्क को अधिक आकर्षक बनाने के लिए पीठ में बीच बीच के स्थान पर मोती लगाए गए हैं। यह पीठ पर वी शेप की कटिंग वाला ब्लाउज़ है। इसे व्हाइट सी विपरीत रंग की साड़ी के साथ पहना गया है, आप भी इस तरह के नए प्रयोग कर सकती हैं।
लेटेस्ट बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन हिन्दी में (Boat neck net blouse design with beautiful back)

बोटनेक ब्लाउज़ डिज़ाइन लंबे समय से फैशन में बने हुये हैं और इसकी लोकप्रियता की वजह से बाज़ार में इनकी मांग बनी हुई है। कॉफी कलर का यह नेट ब्लाउज़ नेट के कपड़े के साथ उसी कलर की अस्तर के कपड़े से बनाया गया है। पारदर्शिता को कम करने के लिए अंदर कॉफी कलर का ही कपड़ा लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इसमें एक खास डिज़ाइन को चमकीले एसेसरीज़ से जड़कर सुंदर डिज़ाइन बनाई गई है जो फूल लताओं की तरह दिखाई देती है, इस ब्लाउज़ को आप किसी भी साधारण साड़ी के साथ पहन कर उस साड़ी के मूल्य को बढ़ा सकती हैं।
एम्ब्रोएडरी के साथ नेट आस्तीन वाला ब्लाउज़ (Net hands blouse design embroidered)

एक खूबसूरत बॉर्डर के साथ यह नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन बेज कलर में मौजूद है जिस पर गोल्डन कलर से काफी सारा वर्क किया गया है। यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत खास होने की वजह से आपकी खूबसूरत साड़ियों को और भी सुंदर बना सकती हैं, यह पूरी तरह से आपको पार्टी रेडी होने में मदद करेगी। इस ब्लाउज़ की आस्तीन थोड़ा ज़्यादा लंबी है जो इस डिज़ाइन को थोड़ा अलग बना रही है। इसे ब्लू कलर की साड़ी के साथ पहनकर मॉडल वाकई बहुत सुंदर लगती है।
नेट के ब्लाउज़ डिज़ाइन (Back open net blouse design with beautiful semi transparent back)

बैक ओपन ब्लाउज़ डिज़ाइन की श्रंखला में इस तरह के बैक ओपन डिज़ाइन बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इस तरह की डिज़ाइन महिलाओं के साथ कम उम्र की लडकीयां भी ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपने कॉलेज के किसी फंक्शन में साड़ी पहनने जा रही हैं तो साड़ी के साथ इस तरह का नेट ब्लाउज़ आपको एक मॉडर्न लुक देने में काफी मदद करेगा। इस नेट ब्लाउज़ में ज़री के साथ गोल्डन वर्क भी किया गया है। यह किसी भी तरह के गहरे रंग की साड़ी के साथ सुंदर लगने वाला ब्लाउज़ है।
COMMENTS