फ़ैशन की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें परिवर्तन होता रहता है। नई ड्रेस, नया पैटर्न और नया स्टाइल आपको को नए तरीके से खुद को लोगो...

फ़ैशन
की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमें परिवर्तन होता रहता है। नई ड्रेस,
नया पैटर्न और नया स्टाइल आपको को नए तरीके से खुद को लोगों के सामने
प्रस्तुत होने का मौका देता है। हमारे यहाँ हर साल फ़ैशन में एक बड़ा बदलाव
होता है। हम में से कई लोग ऐसे हैं जो यह जानने को उत्सुक होते होते हैं
आने वाला फ़ैशन किस तरह का होगा और क्या नया हो सकता है। अगर आप भी उन लोगों
में से एक हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कि आगे आने वाले साल में किस तरह
का फ़ैशन लोगों के सिर चढ़ कर बोलेगा।
एक्स्पर्ट्स की मानें तो आने वाला कपड़ों का फ़ैशन मिला जुला होगा। साल 2017 में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल कपड़ों के फ़ैशन में छाया रह सकता है।

यह पिंक कलर का डिज़ाइनर लहंगा चोली बहुत ही अलग और आकर्षक डिज़ाइन के साथ बनाई गई है। रंगों के उचित तालमेल से बने इस खूबसूरत टू पीस ड्रेस को नए साल में एक बड़े फ़ैशन सिंबल के रूप में देखा जा सकता है जिसमें चोली पर गहरे पिंक कलर से डिज़ाइन है और वही कलर लहंगे के नीचे के हिस्से से अच्छी तरह मैच कर रहा है। सामान्य लहंगे के विपरीत इसमें लहंगे के ऊपरी हिस्से से ही फ्रील या झालर की शुरुआत हो जाती है। यह लहंगा परी कथाओं की पारियों वाली ड्रेस की तरह लग रहा है। यह काफी लंबा भी है लेकिन आपकी वेस्ट लाइन को कवर नहीं करता। नए साल के किसी फंक्शन में आप इसे पहन कर अपना फ़ैशन स्टेटमेंट दे सकती हैं।

यह भी खास रंग और डिज़ाइन से बना हुआ लहंगा है जिस पर मॉडल ने लॉन्ग नेट जैकेट पहनी हुई है। यह नेट की जैकेट नीचे तक पाहुच कर एक बहुत ही खास लुक दे रही है। लहंगे के सबसे नीचे के हिस्से में फ्लोरल फ्रील का प्रयोग किया गया है जो बहुत रोचक लग रहा है। लॉन्ग जैकेट नेट से बनी हुई है जो की पारदर्शी और बहुत मॉडर्न लग रही है। इस ड्रेस की चोली या ब्लाउज़ स्लीवलेस है लेकिन नेट जैकेट से यह खूबसूरती के साथ स्लीव की खास डिज़ाइन दे रहा है। इस लहंगे के नीचे वाले हिस्से में भारी से बॉर्डर का इस्तेमाल दिखाई दे रहा है जो बहुत चमकीले से रंग के साथ है।

ज़री के वर्क से बना यह खूबसूरत लहंगा शादी जैसे विशेष समारोह के लिए बहुत खास है। इसे सही लुक देने के लिए बार्डर पर गोल्डन ज़री का इस्तेमाल किया गया है। ज़री वाला बॉर्डर पूरे लहंगे को बैलेंस कर रहा है। इस लहंगे के साथ जो ब्लाउज़ पहना गया है वह हाल्टर नेक है जो जरदोज़ी वर्क से बना हुआ है। ब्लाउज़ से मैच करते हुये रेड कलर का दुपट्टा मॉडल पर बहुत सुंदर नज़र आ रहा है। इस भारी ड्रेस के साथ यह दुपट्टा शिफॉन मटेरियल से बना हुआ है जो हल्का है और इस ड्रेस को भी आरामदायक बनाता है।

यह हल्के शेड का एक खूबसूरत नमूना है जो कट वर्क से बना हुआ है। कट वर्क का प्रयोग लहंगे के साथ साथ ब्लाउज़ पर भी किया गया है। ड्रेस का कलर ऑफ व्हाइट या क्रीम से मिलता जुलता है जो सिल्क के कपड़े पर बना हुआ है। इस पर सिल्वर ज़री के साथ फ्लोरल वर्क किया गया है। यह ज़री वर्क लहंगे के नीचे के किनारों को खूबसूरत बना रही है। यह ज़री वर्क लहंगे के अलावा ब्लाउज़ और दुपट्टे में भी है जो एक पूरे डिज़ाइन को खास लुक दे रहा है। इस तरह के कट वर्क आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं।

यह एक और खास और सुंदर डिज़ाइन है जो लोनह स्कर्ट का लुक दे रही है। लॉन्ग स्कर्ट फिर से फ़ैशन में आ चुके हैं और संभावना है कि नए साल में भी यह नए तरीके से फ़ैशन में बने रहेंगे। यह प्लेन कपड़े पर डिज़ाइन किया हुआ लॉन्ग स्कर्ट है जिस पर एक पतली सी बार्डर के अलावा कुछ नहीं है। इसमें जिस टॉप का इस्तेमाल किया गया है वह बहुत आकर्षक और अब तक की डिज़ाइन से एकदम अलग है। इसमें एक प्रिंटेड टॉप है जो काफी संकरा है। ड्रेस में रंगों का सही तालमेल दिखाई दे रहा है। यह काफी कुछ इंडो वेस्टर्न जैसा लुक दे रहा है।

यह पूरी ड्रेस वेल्वेट के कपड़े से बनी हुई है। किसी भी पार्टी में इस ड्रेस को पहनने पर सबकी निगाह आप पर रुक जाएंगी। यह एक डार्क ब्लू कलर का लॉन्ग लहंगा है जो प्लेन कपड़े पर बनाया गाय है। इसका लॉन्ग जैकेट इस से एकदम अलग है जो काफी वर्क और डिज़ाइन के साथ दिखाई दे रहा है। यह ट्रांसपेरेंट जैकेट ही इस ड्रेस का सबसे बड़ा आकर्षण है जिस पर गोल्डन और ब्लू से वर्क द्वारा डिज़ाइन बनाई गई है। यह देखने में बहुत हेवी लुक दे रहा है। जैकेट फुल स्लीव है जो लहंगे के साइड के हिस्सों को कवर कर रही है।

यह भारी भरकम रेड कलर का लहंगा किसी भी इंडियन शादी के लिए आदर्श माना जा सकता है। यह डिज़ाइनर कलेक्शन आपके पास ज़रूर होना चाहिए अगर आप साल की शुरुआत में ही किसी बहुत करीबी की शादी में सम्मिलित होने जा रही हों तो। इस पूरे लहंगे में एक समान रूप से गोल्डन धागों और ज़री का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह इतना भारी और फुल पार्टी वेयर लग रहा है।

यह पिंक लहंगा चोली पूरी तरह से एक देसी फ़ैशन का नमूना है जो हमारे ट्रेडीशनल समारोहों के लिए बहुत खास है। दुल्हन की ड्रेस के लिए भी यह एक बहुत बढ़िया ड्रेस हो सकती है। इसे पहन कर एक फ्रेश लुक मिलने से आपकी सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। इस खास पिंक लहंगे में गोल्डन और सिल्वर धागों के साथ ज़री वर्क भी किया गया है। ब्लाउज़ के बार्डर और लहंगे के बार्डर पर समान रूप से ज़री वर्क मौजूद है।

यह एक टू पीस ड्रेस है जो फ्रील वाली स्कर्ट जैसा लुक दे रहा है। इसका ऊपर का हिस्सा या ब्लाउज़ एक लॉन्ग जैकेट की तरह दिख रहे मटेरियल के साथ जुड़ा हुआ है जो नेट कपड़े से बना है। इस नेट जैकेट पर कढ़ाई की हुई है जो इसका एक खास आकर्षण है। यह देखने में एक बिल्कुल अलग तरह से दिखने वाली ड्रेस है। दो खास रंगों के साथ कई तरह के वर्क वाला यह ड्रेस इस नए साल के लिए बहुत खास होगा।

इस ट्रेंडी ड्रेस को पहन कर किसी भी समारोह में आप खुद को सबसे आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर सकती हैं। इस पूरे ड्रेस को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें एक लॉन्ग स्कर्ट की तरह दिखने वाला लहंगा है जो खूबसूरत दुपट्टे और ब्लाउज़ के साथ आ रहा है। दुपट्टे को आकर्षक बनाने के लिए उस पर भी खास वर्क किया गया है। गले और ड्रेस में सामने के नीचे वाले हिस्से में एक जैसा वर्क कर इसे संतुलित डिज़ाइन बनाने की कोशिश की गई है जो सफल भी हो रही है।
एक्स्पर्ट्स की मानें तो आने वाला कपड़ों का फ़ैशन मिला जुला होगा। साल 2017 में इंडो-वेस्टर्न स्टाइल कपड़ों के फ़ैशन में छाया रह सकता है।
डिज़ाइनर लहंगा चोली (Gorgeous lahenga-choli with a different touch)

यह पिंक कलर का डिज़ाइनर लहंगा चोली बहुत ही अलग और आकर्षक डिज़ाइन के साथ बनाई गई है। रंगों के उचित तालमेल से बने इस खूबसूरत टू पीस ड्रेस को नए साल में एक बड़े फ़ैशन सिंबल के रूप में देखा जा सकता है जिसमें चोली पर गहरे पिंक कलर से डिज़ाइन है और वही कलर लहंगे के नीचे के हिस्से से अच्छी तरह मैच कर रहा है। सामान्य लहंगे के विपरीत इसमें लहंगे के ऊपरी हिस्से से ही फ्रील या झालर की शुरुआत हो जाती है। यह लहंगा परी कथाओं की पारियों वाली ड्रेस की तरह लग रहा है। यह काफी लंबा भी है लेकिन आपकी वेस्ट लाइन को कवर नहीं करता। नए साल के किसी फंक्शन में आप इसे पहन कर अपना फ़ैशन स्टेटमेंट दे सकती हैं।
2017 फ़ैशन : नेट जैकेट के साथ लहंगा (Lahenga with net jacket)

यह भी खास रंग और डिज़ाइन से बना हुआ लहंगा है जिस पर मॉडल ने लॉन्ग नेट जैकेट पहनी हुई है। यह नेट की जैकेट नीचे तक पाहुच कर एक बहुत ही खास लुक दे रही है। लहंगे के सबसे नीचे के हिस्से में फ्लोरल फ्रील का प्रयोग किया गया है जो बहुत रोचक लग रहा है। लॉन्ग जैकेट नेट से बनी हुई है जो की पारदर्शी और बहुत मॉडर्न लग रही है। इस ड्रेस की चोली या ब्लाउज़ स्लीवलेस है लेकिन नेट जैकेट से यह खूबसूरती के साथ स्लीव की खास डिज़ाइन दे रहा है। इस लहंगे के नीचे वाले हिस्से में भारी से बॉर्डर का इस्तेमाल दिखाई दे रहा है जो बहुत चमकीले से रंग के साथ है।
ज़री वर्क वाला हाल्टर नेक लहंगा (Heavy brocade work lahenga with halter neck blouse)

ज़री के वर्क से बना यह खूबसूरत लहंगा शादी जैसे विशेष समारोह के लिए बहुत खास है। इसे सही लुक देने के लिए बार्डर पर गोल्डन ज़री का इस्तेमाल किया गया है। ज़री वाला बॉर्डर पूरे लहंगे को बैलेंस कर रहा है। इस लहंगे के साथ जो ब्लाउज़ पहना गया है वह हाल्टर नेक है जो जरदोज़ी वर्क से बना हुआ है। ब्लाउज़ से मैच करते हुये रेड कलर का दुपट्टा मॉडल पर बहुत सुंदर नज़र आ रहा है। इस भारी ड्रेस के साथ यह दुपट्टा शिफॉन मटेरियल से बना हुआ है जो हल्का है और इस ड्रेस को भी आरामदायक बनाता है।
हेवी ब्लाउज़ के साथ कट वर्क लहंगा (Cut work lahenga choli with heavy blouse)

यह हल्के शेड का एक खूबसूरत नमूना है जो कट वर्क से बना हुआ है। कट वर्क का प्रयोग लहंगे के साथ साथ ब्लाउज़ पर भी किया गया है। ड्रेस का कलर ऑफ व्हाइट या क्रीम से मिलता जुलता है जो सिल्क के कपड़े पर बना हुआ है। इस पर सिल्वर ज़री के साथ फ्लोरल वर्क किया गया है। यह ज़री वर्क लहंगे के नीचे के किनारों को खूबसूरत बना रही है। यह ज़री वर्क लहंगे के अलावा ब्लाउज़ और दुपट्टे में भी है जो एक पूरे डिज़ाइन को खास लुक दे रहा है। इस तरह के कट वर्क आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं।
लॉन्ग स्कर्ट विद स्लिटेड टॉप (Long skirt with slited top)

यह एक और खास और सुंदर डिज़ाइन है जो लोनह स्कर्ट का लुक दे रही है। लॉन्ग स्कर्ट फिर से फ़ैशन में आ चुके हैं और संभावना है कि नए साल में भी यह नए तरीके से फ़ैशन में बने रहेंगे। यह प्लेन कपड़े पर डिज़ाइन किया हुआ लॉन्ग स्कर्ट है जिस पर एक पतली सी बार्डर के अलावा कुछ नहीं है। इसमें जिस टॉप का इस्तेमाल किया गया है वह बहुत आकर्षक और अब तक की डिज़ाइन से एकदम अलग है। इसमें एक प्रिंटेड टॉप है जो काफी संकरा है। ड्रेस में रंगों का सही तालमेल दिखाई दे रहा है। यह काफी कुछ इंडो वेस्टर्न जैसा लुक दे रहा है।
वेल्वेट लॉन्ग ड्रेस विद फ्रंट ओपें जैकेट (Velvet long dress with front open jacket)

यह पूरी ड्रेस वेल्वेट के कपड़े से बनी हुई है। किसी भी पार्टी में इस ड्रेस को पहनने पर सबकी निगाह आप पर रुक जाएंगी। यह एक डार्क ब्लू कलर का लॉन्ग लहंगा है जो प्लेन कपड़े पर बनाया गाय है। इसका लॉन्ग जैकेट इस से एकदम अलग है जो काफी वर्क और डिज़ाइन के साथ दिखाई दे रहा है। यह ट्रांसपेरेंट जैकेट ही इस ड्रेस का सबसे बड़ा आकर्षण है जिस पर गोल्डन और ब्लू से वर्क द्वारा डिज़ाइन बनाई गई है। यह देखने में बहुत हेवी लुक दे रहा है। जैकेट फुल स्लीव है जो लहंगे के साइड के हिस्सों को कवर कर रही है।
हेवी रेड लहंगा (Heavy red lahenga)

यह भारी भरकम रेड कलर का लहंगा किसी भी इंडियन शादी के लिए आदर्श माना जा सकता है। यह डिज़ाइनर कलेक्शन आपके पास ज़रूर होना चाहिए अगर आप साल की शुरुआत में ही किसी बहुत करीबी की शादी में सम्मिलित होने जा रही हों तो। इस पूरे लहंगे में एक समान रूप से गोल्डन धागों और ज़री का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह इतना भारी और फुल पार्टी वेयर लग रहा है।
पिंक लहंगा चोली (Gorgeous pink lahenga choli)

यह पिंक लहंगा चोली पूरी तरह से एक देसी फ़ैशन का नमूना है जो हमारे ट्रेडीशनल समारोहों के लिए बहुत खास है। दुल्हन की ड्रेस के लिए भी यह एक बहुत बढ़िया ड्रेस हो सकती है। इसे पहन कर एक फ्रेश लुक मिलने से आपकी सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। इस खास पिंक लहंगे में गोल्डन और सिल्वर धागों के साथ ज़री वर्क भी किया गया है। ब्लाउज़ के बार्डर और लहंगे के बार्डर पर समान रूप से ज़री वर्क मौजूद है।
टू पीस ड्रेस दुपट्टे के साथ (Two piece dress with dupatta)

यह एक टू पीस ड्रेस है जो फ्रील वाली स्कर्ट जैसा लुक दे रहा है। इसका ऊपर का हिस्सा या ब्लाउज़ एक लॉन्ग जैकेट की तरह दिख रहे मटेरियल के साथ जुड़ा हुआ है जो नेट कपड़े से बना है। इस नेट जैकेट पर कढ़ाई की हुई है जो इसका एक खास आकर्षण है। यह देखने में एक बिल्कुल अलग तरह से दिखने वाली ड्रेस है। दो खास रंगों के साथ कई तरह के वर्क वाला यह ड्रेस इस नए साल के लिए बहुत खास होगा।
स्कर्ट के साथ लॉन्ग फ्रील वाली ड्रेस (Long frilly dress with long skirt)

इस ट्रेंडी ड्रेस को पहन कर किसी भी समारोह में आप खुद को सबसे आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर सकती हैं। इस पूरे ड्रेस को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें एक लॉन्ग स्कर्ट की तरह दिखने वाला लहंगा है जो खूबसूरत दुपट्टे और ब्लाउज़ के साथ आ रहा है। दुपट्टे को आकर्षक बनाने के लिए उस पर भी खास वर्क किया गया है। गले और ड्रेस में सामने के नीचे वाले हिस्से में एक जैसा वर्क कर इसे संतुलित डिज़ाइन बनाने की कोशिश की गई है जो सफल भी हो रही है।
COMMENTS