सही फाउंडेशन का चुनाव कैसे करें Foundation Lagane Ka Tarika in Hindi मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ लें फिर ...
सही फाउंडेशन का चुनाव कैसे करें Foundation Lagane Ka Tarika in Hindi
मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ लें फिर इसके बाद मेकअप करें। चेहरे पर बेस बनाने के लिए त्वचा की रंगत के अनुसार एक शेड का हल्का फाउंडेशन लें, यही आपके लिए पर्फेक्ट रहेगा। फौन्डेशन को अपने चेहरे पर एक समान फैलाएं। जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तो मेकअप को ग्लोइंग लुक देने के लिए गालों पर पीच, रेडिश ब्राउन या नेचुरल शेड का ब्लसऑन इस्तेमाल कर सकती हैं। डार्क शेड्स दबे रंग का पर काफी खिलते हैं, इसलिए आंखों पर ब्राउन, रेडिश ब्राउन, पीच, अलिव ग्रीन, पिकाक और ब्लू शेड्स का आईशैडो भी लगा सकती हैं। डस्की काम्प्लेक्सन के ऊपर ब्राउन, मैरून और बरगंडी शेड की लिपस्टिक काफी अच्छी लगेगी। इस तरह सही काम्बिनेशन ध्यान रख आप परफेक्ट मेकअप कर सकती हैंअच्छे कपड़े पहन लेने और खूब सारा मेकअप थोपने से क्या हम अलग दिख सकते हैं? नहीं ना। इसलिए मेकअप के कुछ नियम कायदे बनाए गए हैं। और इन नियमों की नींव रखता है फाउंडेशन। नींव मकान की हो या मेकअप की, उसका मजबूत होना जरूरी है।
कैसे करें फाउंडेशन का सही इस्तेमाल
मेकअप के कुछ नियम-कायदे बनाए गए हैं, जिसकी नींव का काम करता है फाउंडेशन। यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए जा रहे हैं, जो सही फाउंडेशन चुनने में आपकी मदद करेंगे और उसे लगाने के सही तरीके भी बताएंगे।फाउंडेशन कैसे लगाएं
- त्वचा पहले साफ करें, टोन व मॉइस्चराइज करें।
- जल्दबाजी न करें, त्वचा को मॉइस्चराइजर सोखने का मौका दें।
- अपनी हथेली के पीछे फाउंडेशन की कुछ बूंदें डालें और उंगलियों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
- उंगलियों के पोर से फाउंडेशन धीरे-धीरे मिलाएं,पर चेहरे का मसाज नहीं करना है। चेहरे पर खूब सारा मेकअप और गर्दन पर कुछ नहीं होने से बहुत बुरा दिखता है। सिर्फ गर्दन ही नहीं, फाउंडेशन को थोड़ा और नीचे तक लगाएं।
- फाउंडेशन लगाते वक्त ऊपर की ओर हाथ न ले जाएं और न ही गोल-गोल घुमाएं। फाउंडेशन हमेशा नीचे की ओर लगाएं।
- फाउंडेशन सेट करने में ट्रांसलूसेंट पाउडर या फाउंडेशन से मिलता हुआ कांपैक्ट मदद कर सकता है।
ये गलतियां न करें
फाउंडेशन की खरीदारी: पाउडर फाउंडेशन फाइन लुक नहीं देता। तरल फाउंडेशन को तरजीह दें। लगाना ही है तो लिक्विड फाउंडेशन के ऊपर हल्का लगाएं।शेड की जांच: सही टोन वाले फाउंडेशन की खरीदारी करते समय इसकी जांच गालों या कलाई के गोरे भाग पर न करें। इसे अपनी ठुड्डी, आंखों के नीचे, नाक के आसपास और हाथ पर जांच करें।
सिर्फ चेहरे पर फाउंडेशन लगाते हैं: यकीनन यह खतरनाक हो सकता है। चेहरा और नेकलाइन का अलग-अलग दिखना बहुत बुरा लगता है। गर्दन के आस-पास फाउंडेशन लगाना न भूलें।
स्पॉन्ज का इस्तेमाल न करें: स्पॉन्ज में फाउंडेशन बहुत बर्बाद होता है। ब्रश से फाउंडेशन लगाएं।
कैसे चुनें सही फाउंडेशन
- सही टोन वाले फाउंडेशन को चुनने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को जानना जरूरी है। त्वचा सामान्य है या रूखी या तैलीय।
3. तैलीय त्वचा के लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन लेना चाहिए। रूखी व तैलीय मिली-जुली त्वचा के लिए पाउडर आधारित फाउंडेशन और जिन लोगों की त्वचा ज्यादा संवेदनशील है उनके लिए मिनरल फाउंडेशन सही पसंद है।
फाउंडेशन दिन में खरीदें ताकि उसे ठीक से देख सकें। त्वचा पर लगाकर शेड की जांच करें। इसे खरीदने से पहले दुकानदार आपकी उल्टी कलाई पर इसका रंग दिखाता है। आप हाथ सीधा करके जांच कीजिए। त्वचा के टोन से यदि यह मैच करता है तो समझ लें कि यह आपके लिए सही है। फाउंडेशन को ऑनलाइन खरीदने के लिए क्लिक करे।
थोड़ी महंगा ही सही, मगर हमेशा अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन खरीदें। makeup tips in hindi
COMMENTS